11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केवी संगठन का 62वां स्थापना दिवस मना

केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ झपहां मुजफ्फरपुर में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62 वां स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव 2024 का भव्य और शानदार आयोजन किया गया.

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ झपहां मुजफ्फरपुर में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62 वां स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव 2024 का भव्य और शानदार आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि थे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पुलिस उपमहानिरीक्षक राकेश कुमार, विशिष्ट अतिथि प्रीति अध्यक्ष महिला कल्याण समिति समूह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल रही. प्राचार्य मंजु देवी सिंह ने उनका स्वागत किया. स्वागत के पश्चात प्राचार्य ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस का इतिहास व विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. इसके बाद पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ हुई, जिसमें भारत का स्वर्णिम गौरव -नृत्य, समूह गीत, बुद्धु सा मन, राजस्थानी नृत्य एकल नृत्य, हिंदी नाटक अंधेर नगरी चौपट राजा, एकल वाद्य यंत्र वादन, जट – जतिन, नृत्य नाटिका (महाभारत) गुजराती गरबा, पहाड़ी नृत्य का रंगारंग प्रदर्शन किया गया. बच्चों में साक्षी तिवारी, आद्या कुमारी, चारुकेशी, स्वीटी, सन्ना तौहीद, प्रज्ञा पाठक, नव्या कुमारी, रिद्धि रंजना, माही, प्रांजल प्रियदर्शी, आयुष कुमार, आदित्य कुमार, अनुराग कुमार, सत्यम कुमार की भूमिका सराहनीय रही. अध्यापकों में बीके सिंह, ओम प्रकाश, अर्चना, पीके गुप्ता, अरविन्द कुमार आदि रहे. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निर्देशन विद्यालय के शिक्षक डॉ कमोद पाठक ने किया. कार्यक्रम का संचालन अर्चना भारती ने किया. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक केएन त्रिवेदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें