14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार अपडेट में फंसा राशन कार्ड का केवाईसी, 30 जून अंतिम तिथि

आधार अपडेट में फंसा राशन कार्ड का केवाईसी, 30 जून अंतिम तिथि

राशन कार्ड केवाइसी कराने के बाद ही मिलेगा अनाज मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर राशन कार्ड धारकों के लिए नियमों में बदलाव हुआ है. अब 30 जून के पहले तक सभी कार्ड धारकों को ई केवाइसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन आधार अपडेट नहीं होने के कारण लोग केवाईसी नहीं कर पा रहे है. दरअसल, जिनका आधार बहुत पहले का बना है, उनका फिंगर मैच नहीं कर पा रहा है. इसके लिए लोग आधार अपडेट कराने वाले केंद्र पर दौड़ लगा रहे हैं. खास तौर सीनियर सिटिजन का पॉश मशीन से केवाइसी नहीं हो पा रहा है. जिले में करीब 9.50 लाख कार्डधारक हैं, जो राशन का उठाव करते हैं. फिलहाल प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज मुफ्त में दिया जा रहा है. इसमें चावल और गेहूं दिया जाता है. इसे लेकर बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आधार सेंटरों पर इन दिनों काफी भीड़ देखी जा रही है. जिले में आधार अपडेट करने वाले कम सेंटर हैं. राशन कार्ड नंबर अनिवार्य राशन कार्ड की केवाइसी कराने के लिए धारक के पास राशन कार्ड नंबर होना अनिवार्य है. साथ ही राशन कार्ड में जिन सदस्यों का नाम है उन सभी का आधार कार्ड भी होना जरूरी है. आधार कार्ड के माध्यम से सभी सदस्यों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जायेगा. ऑनलाइन ई-केवाईसी अपने राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जाएं. “ई-केवाइसी” विकल्प को चुन कर सारी आवश्यक जानकारी को भरे. अपना आधार कार्ड विवरण डाले और फिर ओटीपी के मदद से वेरिफिकेशन करें. फिर अपनी राशन कार्ड की जानकारी डाल कर सबमिट करें. ऑफलाइन ई-केवाईसी अपने नजदीकी राशन दुकान पर जाएं जिससे आप हर महीने राशन प्राप्त करते हैं. ई-केवाईसी फॉर्म को भरे और सारे आवश्यक दस्तावेज जमा करें. फिर अधिकारी आपके दस्तावेजों को वेरिफाई करेगा और और आपकी ई-केवाइसी प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें