लैब टेक्नीशियन को नशा खिला कर लूटा

लैब टेक्नीशियन को नशा खिला कर लूटा

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 1:54 AM

-रुन्नी सैदपुर पीएचसी में कार्यरत हैं अमरेश कुमार-मेडिकल ओवरब्रिज के पास रोड पर बेहोश मिले

मुजफ्फरपुर.

सीतामढ़ी के रुन्नी सैदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में कार्यरत एक लैब टेक्नीशियन को नशा खुरानी गिरोह ने अपना शिकार बनाया. घटना शनिवार सुबह की है. टेक्नीशियन अमरेश कुमार किसी काम से बाहर गये थे. नशा खुरानी गिरोह ने उन्हें कुछ खिलाकर बेहोश कर दिया और उनका कैश व अन्य कीमती सामान लूटकर भाग गये.राहगीरों ने टेक्नीशियन को मेडिकल ओवर ब्रिज के पास सड़क किनारे बेहोशी की हालत में देखा. उन लोगों ने अहियापुर पुलिस को सूचना दी. अहियापुर पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. ड्राइविंग लाइसेंस से पहचान दरभंगा के लहरिया सराय के अमरेश कुमार के रूप में हुई. डॉक्टरों का कहना है कि पीड़ित की हालत अब स्थिर है, लेकिन उन्हें होश नहीं आया है. पुलिस को घटना की सूचना दे दी गयी है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version