Muzaffarpur : संदिग्ध पेय पीने से मजदूर की मौत, कई लोगों की गई आंखों की रोशनी

Muzaffarpur: बिहार में संदिग्ध पेय पीने से एक मजदूर की मौत होने की सूचना आ रही है, जबकि दो मजदूरों की आखं की रौशनी चले जाने की बात कही जा रही है. वैसे प्रशासन ने अब तक इस घटना की पुष्टि नहीं की है.

By Ashish Jha | March 24, 2024 10:50 AM

Muzaffarpur. संदिग्ण पेय पीने से एक मजदूर की मौत होने की सूचना है, जबकि दो मजदूरों की आंखों की रोशनी चली गई है. इन मजदूरों के द्वारा संदिग्ध्स पेय पदार्थ पीने की बात कही जा रही है. वैसे प्रशासन अब तक इस मामले की पुष्टि नहीं की है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मृतक की पहचान 35 वर्षीय उपेंद्र राय के रूप में हुई है. वहीं आंखों की रोशनी गंवाने वालो में 26 वर्षीय संतोष राय और 24 वर्षीय सुधीर राय शामिल हैं. तीनों गायघाट थाना क्षेत्र के ककड़िया गांव के रहने वाले हैं. वही, घटना को लेकर एएसपी पूर्वी शहरयार अख्तर ने कहा कि पुलिस टीम जांच के लिए गई थी, लेकिन इस तरीके का कोई मामला सामनें नहीं आया है. हमारी पूरी नजर है.

निजी अस्पताल में चल रहा ईलाज

संतोष का इलाज अहियापुर के जीरोमाइल चौक स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि सुधीर का इलाज भी चोरी छिपे कराया जा रहा है. उसका अभी कोई ट्रेस नहीं मिला है. वहीं, मामला सामने आते ही जिला पुलिस और उत्पाद विभाग में हड़कंप मच गया है. तीनों ने किस धंधेबाज से लेकर पेय पदार्थ लिया और कहां उसका सेवन किया था. पुलिस ने उसकी जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

पार्टी के दौरान किया था सेवन

बताया जाता है कि तीनों मजूदर गांव के ही ठेकेदार अवधेश कुमार के पास काम करते थे. बीते 19 मार्च को ठेकेदार के कहने पर ही काजीमोम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामू चक स्थित वीआईपी कॉलोनी में एक नवनिर्मित मकान में काम करते गए थे. काम खत्म होने पर वहीं पर पार्टी आयोजित की गई थी. जिसमें पेय पदार्थ भी मंगाया गया था. इस दौरान उनके साथ अन्य मजदूर भी थे. खाने पीने के बाद सभी उसी जगह पर सो गए. अगले दिन सुबह में उठने पर उपेंद्र, संतोष और सुधीर की तबीयत बिगरने लगी और आंख से धुंधला दिखने लगा था.

Next Article

Exit mobile version