प्रतिनिधि, मोतीपुर बरूराज थाना क्षेत्र के जटौलिया गांव के 21 वर्षीय एक मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान गांव के ही भोला साह के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है. पिता ने बताया कि उनका पुत्र मनीष कुमार गांव के ही रितु कुमार के टेंट हाउस में करीब एक सप्ताह से मजदूरी करता था. बुधवार की रात मनीष घर में खाना खा रहा था. इसी बीच टेंट संचालक रितु कुमार आया और मनीष को अपने टेंट का काम करने के लिए हरनाही बुलाकर ले गया. उन्होंने बताया कि गुरुवार की देर रात टेंट संचालक द्वारा मनीष का शव बर्फ में लपेट कर यह कहकर घर पहुंचा दिया कि आपके पुत्र की मौत हो गयी है. शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया़ गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया़ पिता का आरोप है कि उनके पुत्र को टेंट संचालक द्वारा हत्या कर दी गयी है. बताया कि पुत्र के शरीर के कई जगह पर जख्म के निशान हैं. थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर घटना के कारण का पता चल सकेगा़ बताया कि मामले में शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है