दिल्ली में मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत

दिल्ली कमाने गये मजदूर की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गयी. मजदूर की पहचान थाना क्षेत्र के रामपुर अजरकबे गांव निवासी मनोज राय (43) पिता स्व. मुनीजी राय के रूप में की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:08 PM
an image

टेंट संचालक ने हार्ट अटैक से मौत होने की सूचना परिजनों को दी भाई दिल्ली गया, बिहार सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग औराई. दिल्ली कमाने गये मजदूर की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गयी. मजदूर की पहचान थाना क्षेत्र के रामपुर अजरकबे गांव निवासी मनोज राय (43) पिता स्व. मुनीजी राय के रूप में की गयी है. वह 10 वर्षों से दिल्ली कपूर टेंट हाउस में काम करता था. मनोज रविवार की शाम घर पर पत्नी से बात की थी़ टेंट संचालक द्वारा हार्ट अटैक से मौत होने की सूचना परिजन को दी गयी़ जानकारी मिलते ही भाई मुकेश राय सोमवार को दिल्ली गया, जहां मंगलवार को दीनदयाल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया़ उसके बाद एंबुलेंस से शव घर लाया जा रहा है़ मृत युवक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था़ उसे दो पुत्र है़ पत्नी रंगीला देवी, मां रामदुलारी देवी समेत पूरे परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. ग्रामीण गोपाल प्रसाद यादव, नागेन्द्र राय, राजकुमार राय, पलटन राय ने शोक व्यक्त करते हुए बिहार सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version