सकरा के मजदूर की यूपी में संदेहास्पद स्थिति में मौत

सकरा प्रखंड के गनीपुर बेझा गांव में रविवार को यूपी के रायबरेली से मुकेश कुमार का शव एंबुलेंस से पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. शव पर चोट का निशान देखते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 9:58 PM

परिजनों ने आरोपी के घर पर शव रखकर किया हंगामा माहौल बिगड़ते देख आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया प्रतिनिधि, सकरा प्रखंड के गनीपुर बेझा गांव में रविवार को यूपी के रायबरेली से मुकेश कुमार का शव एंबुलेंस से पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. शव पर चोट का निशान देखते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोग शव को एंबुलेंस सहित आरोपी के दरवाजे पर रखकर हंगामा करने लगे. इस कारण अफरातफरी मच गयी. माहौल बिगड़ते देख आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया. मुकेश (मृतक) हरि विशुन का पुत्र था. युवक के पिता एवं मां ने मृतक की मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है़ मां ललिता देवी का आरोप था कि मुकेश गांव के ही मो ओसी के उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित टायर दुकान में विगत 10 वर्षों से मजदूरी करता था. इधर, मुकेश घर आया था. वह रायबरेली में ही अपनी टायर दुकान खोलने का प्रयास कर रहा था, जो उसे पसंद नहीं था. पिछले माह उक्त टायर दुकानदार ने मुकेश को प्रलोभन देकर घर से उत्तर प्रदेश स्थित टायर दुकान पर ले गया. मुकेश 13 जून को घर आने वाला था. उसके बाद वह वहीं टायर दुकान खोलने वाला था. इसी बीच शुक्रवार की रात उसकी हत्या कर दी गयी और शव को गले में फंदा लगाकर लटका दिया गया. उसके बाद यूपी में ही उसका पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराया. उसके बाद बेटे के बीमार होने की बात कहकर मृतक के पिता को यूपी बुलाया. जब पिता ने पुत्र का शव देखा तो चोट का निशान देख भौंचक रह गया. शव को एंबुलेंस से रविवार को गांव लाया. परिजन टायर दुकानदार के घर पर शव सहित एंबुलेंस खड़ी कर हंगामा करने लगे. इसकी सूचना पर पहुंचे मुखिया पति मो दुलारे, पूर्व मुखिया पति रामनंदन प्रसाद, वार्ड सदस्य बाबू साहेब, समाजसेवी रवि कुमार आदि लोगों ने समझा-बुझाकर परिजनों को आरोपी से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर शांत कराया. इधर, टायर दुकानदार मो ओसी ने बताया कि मुकेश ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं सकरा पुलिस घटना में कुछ भी बताने से परहेज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version