मुजफ्फरपुर BIADA एरिया में काम करते-करते बेहोश हो रहे वर्कर, उत्पादन का ग्राफ गिरा

गर्मी की वजह से मुजफ्फरपुर के बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में बैग उत्पादन का ग्राफ नीचे गिरा है. यहां गर्मी की वजह से कई वर्कर काम करते-करते बेहोश हो जा रहे हैं.

By Anand Shekhar | June 5, 2024 10:37 PM
an image

मुजफ्फरपुर. उमस भरी गर्मी के कारण बियाडा (BIADA) औद्योगिक क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है. हालात यह है कि इस वजह से बैग उत्पादन का ग्राफ नीचे गिर गया है. औसतन एक लाख के करीब बैग उत्पादन में गिरावट आयी है. गंभीर मामला यह है कि हाल के दिनों में हर दिन गर्मी की वजह से काम करने वाली महिला व पुरुष बियाडा औद्योगिक क्षेत्र के यूनिट में बेहोश हो कर गिर जा रहे है. एक दिन में एक साथ कई वर्कर के बेहोश होने का मामला सामने आया है. खास कर कॉमन फैसिलिटी सेंटर और शेडों में गर्मी के कारण वर्कर काम नहीं कर पा रहे है.

ऐसे में यहां की व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगा है. हालांकि बड़ी परेशानी झेल रहे कोई भी कर्मी खुल कर सामने नहीं आ रहे है. बगैर नाम बताये कुछ कर्मियों ने बताया कि गर्मी के कारण कपड़ा कटिंग करने वालों कर्मियों की संख्या भी घट गयी है, जिसके कारण बैग का उत्पादन प्रभावित हुआ है. दूसरी ओर जो आ रहे है, वे गर्मी के कारण बीमार हो जा रहे है. मामले में बियाडा के डीजीएम रवि रंजन प्रसाद ने बताया कि सभी जगहों पर वेंटिलेटर से लेकर गर्मी से निजात के लिये इंतजाम किये गये है, बेहोश होने के संदर्भ में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी.

एक साथ 10 वर्कर को कराया गया था, भर्ती

बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में एक सप्ताह पहले काम करने के दौरान गर्मी के कारण एक साथ 10 वर्कर बेहोश हो कर गिर गये, आनन-फानन में एंबुलेंस से सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में कुछ लोग निजी अस्पताल में भी शिफ्ट हुये, जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में हर दिन एक-दो घटना ऐसी हो रही है. दूसरी ओर इस तरह काम करते-करते गिर जा रहे वर्कर को देख, कई यूनिटों में अन्य कर्मियों ने आना भी बंद कर दिया है.

कर्मियों ने की सुविधा बढ़ाने की मांग

कर्मियों ने गर्मी के समय में काम की जगह पर सुविधा बढ़ाये जाने की मांग की है. ताकि बेहतर उत्पादन के साथ कर्मियों का स्वास्थ्य ठीक रह सके. बता दें कि बेला औद्योगिक क्षेत्र में करीब 41 यूनिट बैग उत्पादन से जुड़ी है, सभी यूनिट को जीविका दीदी संचालित कर रही है. बीते करीब डेढ़ वर्षों में बैग के साथ टेक्सटाइल क्लस्टर में भी निवेशकों की संख्या बढ़ी है. दिनों-दिन इंड्रस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले वर्कर की संख्या बढ़ रही है.

Also Read: भागलपुर का जर्दालू चखेंगे माननीय, 2000 पैकेट में 100 क्विंटल भेजा गया दिल्ली

Exit mobile version