औराई की आठ पंचायतों में फैला लखनदेई का पानी, फसलों की क्षति
लखनदेई नदी का रिवर्स पानी प्रखंड की आठ पंचायतों में प्रवेश करने से हजारों किसानों की फसलों को भारी क्षति पहुंची है.
चंवर से होकर नये क्षेत्रों में प्रवेश करता जा रहा बाढ़ का पानी डीएम व अंचल प्रशासन को ज्ञापन देकर स्लुइस गेट खुलवाने की मांग प्रतिनिधि, औराई लखनदेई नदी का रिवर्स पानी प्रखंड की आठ पंचायतों में प्रवेश करने से हजारों किसानों की फसलों को भारी क्षति पहुंची है. कटरा के मोहनपुर गांव में बागमती नदी में लखनदेई नदी का समागम स्लुइस गेट बना कर किया गया है़ मगर जहां एक ओर बागमती नदी की धारा पेटी के अंदर ही बह रही है, वहीं अभी लखनदेई नदी की धारा उपलाई हुई है. मोहनपुर में बने स्लुइस गेट को नहीं खोलने के कारण लखनदेई नदी का पानी मोहनपुर से रिवर्स होकर औराई प्रखंड की मथुरापुर बुजुर्ग, आलमपुर सिमरी, भलूरा, रतवारा पश्चिमी, रतवारा पूर्वी, नयागांव, बभंगामा, औराई समेत आठ पंचायताें की फसलों को नष्ट कर दिया है़ वहीं चंवर में पानी फैलने के कारण धान की फसल डूब गयी है़ पानी लगातार नये क्षेत्रों में प्रवेश करता जा रहा है. समाजसेवी दीनबंधु क्रांतिकारी ने डीएम व अंचल प्रशासन को ज्ञापन देकर स्लुइस गेट को खुलवाने की मांग की है, ताकि लखनदेई नदी का पानी आसानी से बागमती नदी में समाहित हो जाये. वहीं विभिन्न पंचायतों के दर्जनों किसानों ने भी मामले का समाधान निकालने की मांग प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है