प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के करजा चौक स्थित एक किराना दुकान में चोरों ने रविवार की देर रात सेंध काटकर लाखों के समान व नकदी की चोरी कर ली़ इस संबंध में दुकानदार रक्सा निवासी संजय साह ने सोमवार को करजा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है़ बताया है कि दुकानदार संजय साह दुकान बंद कर शाम में घर चले गये थे़ सुबह दुकान पर पहुंचे तो चोरी का पता चला़ बताया कि दुकान से सेंध काटकर चोर दुकान में घुस गये और दुकान में रखे सर्फ-साबुन, लौंग, इलायची सहित लाखों के कीमती सामान व गल्ले में रखे लगभग पांच हजार लेकर फरार हो गये़ घटना की सूचना पुलिस को दी गयी़ थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि मामला संदेहास्पद है़ आवेदन के आधार पर पुलिस जांच कर रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है