Muzaffarpur News: बाजार समिति के दुकानदारों को जर्जर दुकानों की मरम्मत और सड़कों को दुरुस्त किये जाने के बाद भी परेशानी से निजात नहीं मिली है. यहां सड़कें तो ऊंची कर दी गयी, लेकिन दुकान नीचे होने के कारण हल्की बारिश में ही जलजमाव हो गया है. यहां से जल निकासी का प्रबंध नहीं है. दुकानदारों को तेज बारिश होने पर दुकान में पानी घुसने की चिंता सता रही है.
खर्च 72 लाख, लेकिन काम आधा-अधूरा
खाद्यान्न विक्रेताओं का कहना है कि दुकान और गोदाम में पानी घुस गया तो लाखों को अनाज और चीनी बर्बाद हो जायेगा. यहां पुल निर्माण निगम 72 करोड़ की लागत से दुकानों की मरम्मत तो कर रहा है, लेकिन सारा कुछ आधा-अधूरा है. दुकान को ऊंचा नहीं किया गया है, जबकि सड़कें ऊंची बना दी गयी है. चारों तरफ गंदगी फैली है, इसके उठाव का भी प्रबंध नहीं है. कई रास्ते तो ऐसे हैं, जिधर से गुजरना संभव ही नहीं है. ऐसी स्थिति में व्यवसायी यहां व्यवसाय कर रहे हैं.
दुकानदारों का कहना है कि बिना कोई प्लानिंग के बाजार समिति में काम हो रहा है. बाहरी तौर पर दुरुस्त कर छोड़ दिया जायेगा. इससे व्यवसायियों की परेशानी समाप्त नहीं होगी. जब तक यहां की दुकानों को ऊंचा नहीं किया जाता और सड़कों से नाला को नहीं जोड़ा जाता, बारिश में बाजार समिति को डूबने से कोई बचा नहीं सकता.
Also Read: BRABU के 28 हजार विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित, नामांकन और कक्षाएं एक साथ रहेंगी जारी
हल्की बारिश से ही दुकानों के बाहर जलजमाव
बाजार समिति में जो निर्माण काम हो रहा है, उससे व्यवसायियों की परेशानी कम होने के बजाय बढ़ गयी है. पहले सड़कें टूटी थीं, लेकिन नाला से कनेक्शन था. अब कई जगहों पर सड़कें ऊंची हो गयी, नाला से उसे नहीं जोड़ा गया है. हल्की बारिश में ही दुकानों के चारों तरफ जलजमाव हो गया है. शौचालय की मरम्मत नहीं की गयी है और पानी की व्यवस्था भी नहीं है
– पवन दूबे, संगठन मंत्री, बाजार समिति व्यवसायी संघ
जमीनी स्तर पर नहीं हो रहा बाजार समिति में काम
बाजार समिति में क्या बनना है, इसकी प्लानिंग नहीं है, ले-आउट नहीं है. व्यवसायियों को इसकी जानकारी नहीं है. कहीं सड़क ऊंचा हो गया तो कहीं नीचे. हल्की बारिश में ही व्यवसायी परेशान हैं, तेज बारिश में काफी नुकसान होगा. जन सुविधा का यहां अभाव है. व्यवसायियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसकी मॉनिटरिंग की जाये और इसको दुरुस्त कराया जाये
– दिलीप कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष, बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ