छुपाये गयी जमीन व कैश पर 30 गुना टैक्स के साथ तीन गुना पेनाल्टी
छुपाये गयी जमीन व कैश पर 30 गुना टैक्स के साथ तीन गुना पेनाल्टी
मुजफ्फरपुर.पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा के घर व स्कूल पर इनकम टैक्स रेड में मिली आय से अधिक संपत्ति पर 30 गुना टैक्स तीन गुना पेनाल्टी के साथ आयकर विभाग वसूल करेगा. फिलहाल असेसमेंट चल रहा है. रेड में विजय झा के यहां 16 करोड़ के जमीन के कागजात और 85 लाख कैश मिले थे. इसके अलावा, सोने के बुलियन की कीमत का मूल्यांकन किया जा रहा है.
विभागीय सूत्रों की मानें तो विभाग जांच पूरी करने के बाद टैक्स पेनाल्टी के साथ वसूल करेगा.करीब दो महीने बाद विभाग की फाइनल रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जायेगी. अधिकारियों की मानें तो विभाग बरामद सामान के अलावा पिछले तीन साल के टर्न ओवर व आय की जानकारी भी ले रहा है. किस मद में कितना पैसा कहां से आया और कहां खर्च हुआ, इसकी जांच की जा रही है. इनकम टैक्स रिटर्न को भी देखा जा रहा है. जांच के बाद फाइनल रिपोर्ट तैयार होगी.
इसके बाद टैक्स और पेनाल्टी का निर्धारण होगा. जानकारी हो कि टैक्स में गड़बड़ी को लेकर इनकम टैक्स ने पिछले दिनों विजय झा के यहां छापेमारी की थी. उस दौरान घर में 85 लाख कैश मिलने व स्कूल में पांच पिस्तौल बरामद होने के बाद विभाग ने रेड शुरू कर दिया था. जिसमें काफी संख्या में जमीन के कागजात बरामद हुए थे. विभाग ने सभी दस्तावेज को जब्त कर लिया है. टैक्स और पेनाल्टी चुकाने के बाद इसे छोड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है