जमीन की खरीद-बिक्री में मुजफ्फरपुर अव्वल, सीतामढ़ी व शिवहर फिसड्डी

जमीन की खरीद-बिक्री में मुजफ्फरपुर के बाद मोतिहारी आगे निकल गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:41 PM

देवेश कुमार, मुजफ्फरपुर जमीन की खरीद-बिक्री व राजस्व वसूली में मुजफ्फरपुर के बाद मोतिहारी आगे निकल गया है. मुजफ्फरपुर व मोतिहारी ने अब तक काफी बढ़िया परफॉर्मेंस किया है. तय लक्ष्य के अनुपात में राजस्व वसूली की प्रतिशत की बात करें, तो पश्चिमी चंपारण (बेतिया) सबसे ज्यादा 131.67 प्रतिशत राजस्व की वसूली की है. दूसरे नंबर पर (पूर्वी चंपारण) मोतिहारी व तीसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर जिला है. वहीं, शिवहर व सीतामढ़ी राजस्व वसूली में फिसड्डी साबित हो रहे हैं. दोनों जिले लगभग 80 फीसदी ही राजस्व वसूली कर पाये हैं. जबकि, नियम बदलने की चर्चाओं के बीच पिछले दो से ढाई महीने में जमीन की जबरदस्त तरीके से खरीद बिक्री हुई है. राजस्व की वसूली सही तरीके से नहीं होना इन दोनों जिले में कार्यरत ऑफिस के पदाधिकारी व कर्मियों की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. विभाग की तरफ से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान इसको लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी फटकार लगायी गयी है. अधिकारियों को रजिस्ट्री के दौरान जमीन के किस्म का सही एंट्री है या नहीं. इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. वहीं, राजस्व चोरी की नियत से मकान वाले जमीन की खाली दिखा रजिस्ट्री की जा रही है. इसकी भी गहराई से जांच-पड़ताल करने का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों की तरफ से दिया गया है. ताकि, किस्म में हेराफेरी कर की दो से ढाई महीने के भीतर की गयी जमीन की रजिस्ट्री में जुर्माना के साथ चोरी की गयी राजस्व की वसूली हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version