Land Registry: मुजफ्फरपुर. जमीन रजिस्ट्री के नियम में बदलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई आठ अक्तूबर तक टल गयी है. बावजूद, जमीन की खरीद-बिक्री करने वालों की भीड़ नहीं कम रही है. बुधवार को भी काफी भीड़ उमड़ी. लगभग 300 दस्तावेजों की रजिस्ट्री हुई. इसके बावजूद अभी भी पांच सौ के आसपास दस्तावेज पेंडिंग है.
बुधवार को 300 के आसपास रजिस्ट्री होने के कारण रात के 10 बजे तक ऑफिस खुला रहा. दूसरी तरफ, रजिस्ट्री के लिए मिलने वाला ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट का स्लॉट 27 सितंबर तक के लिए बुक हो गया है. अब रजिस्ट्री कराने वाले को 28 या फिर इसके बाद की तिथि मिलेगी.
दो पक्ष आपस में भिड़े, हुई मारपीट
बुधवार की दोपहर में जमीन रजिस्ट्री करने व कराने पहुंचे दो पक्षों के बीच तू-तू, मैं-मैं के बाद मारपीट हो गयी. रजिस्ट्री ऑफिस परिसर से शुरू विवाद कलेक्ट्रेट तक पहुंच गया. दोनों पक्ष में शामिल चार से पांच लोग एक-दूसरे के बीच गाली-गलौज करते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचे.
हालांकि, मारपीट की घटना के बाद जैसे ही मौके पर आसपास में तैनात सुरक्षाकर्मी पहुंचे कि सभी वहां से बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. बताया जाता है कि एसकेएमसीएच के आसपास किसी प्लॉट की रजिस्ट्री में गड़बड़ी करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. दोनों में से किसी पक्ष ने पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की है.