22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला में एक साथ अंचलों में जमीन का सर्वे शुरू, इटीएस मशीन से होगी मापी

जिला में एक साथ अंचलों में जमीन का सर्वे शुरू, इटीएस मशीन से होगी मापी

-416 कर्मचारी व पदाधिकारी की टीम लगायी गयी -नजरी नक्शा संग जमीन का किया जा रहा मिलान मुजफ्फरपुर. जिला के सभी 16 अंचलों में एक साथ जमीन का सर्वे शुरू हो गया है. जमीन सर्वेक्षण से जुड़े पदाधिकारी व कर्मचारी अंचल में तैनात हो गये हैं. नजरी नक्शा के साथ जमीन का मिलान किया जा रहा है. प्रखंड मुख्यालय व पंचायत सरकार भवन में इसका कार्यालय बनाया गया है. कई जगह अंचल में भी सर्वे टीम का ऑफिस भी है. सर्वे को लेकर 15 जुलाई से जिला परिषद में कर्मचारी व पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी गयी. भूमि सर्वेक्षण का काम करने के लिए 416 कर्मचारी व पदाधिकारी की टीम ने योगदान दिया है. इसमें 356 अमीन, 32 कानूनगो, 16 असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर, 26 क्लर्क की बहाली हुई है. वहीं सर्वे की मॉनीटरिंग के लिए बंदोबस्त पदाधिकारी की पोस्टिंग हुई है. इसके अलावा सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी भी तैनात किए गए हैं. शहरी जमीन का नहीं होगा सर्वे : शहरी क्षेत्र में आने वाले जमीन का सर्वे फिलहाल नहीं होगा. मुशहरी और कांटी के 40 प्रतिशत से अधिक जमीन शहरी क्षेत्र में आती है. ———- जरीब और कड़ी खींचने की जरूरत खत्म जमीन की मापी इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन (इटीएस) से होगी. सभी अंचल को एक-एक इटीएस मशीन दी गयी है. हर जमीन की मापी इसी मशीन से होगी. इससे किसी भी जमीन की मापी में त्रुटि नहीं रहेगी. मापी करने पर एक सेंटीमीटर का भी फर्क नहीं आयेगा. जरीब और कड़ी खींचने की न तो जरूरत है और न ही फीता पकड़ने की. मशीन से निकलने वाली किरणें जमीन की मापी करेंगी. मापी करने वाले अमीन मशीन को मापी करने वाले खेत के किनारे पर खड़े होकर प्रिज्म रख देंगे. बटन दबाते ही मशीन से किरणें निकलेंगी और प्रिज्म से प्रिज्म की दूरी रिकॉर्ड कर लेंगी. इस मापी में जीपीएस का भी उपयोग किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें