सुगौली-मुजफ्फरपुर रेल लाइन के लिए कांटी के सदातपुर में ली जायेगी जमीन
सुगौली-मुजफ्फरपुर रेल लाइन के लिए कांटी के सदातपुर में ली जायेगी जमीन
मुजफ्फरपुर. सुगौली से मुजफ्फरपुर तक रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है. इसके लिए कांटी अंचल में जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. जिला भू अर्जन अधिकारी ने निबंधन कार्यालय से अधिग्रहण की जाने वाली जमीन का पिछले तीन साल की एमवीआर रिपोर्ट मांगी थी, जिसे निबंधन कार्यालय ने सौंप दिया है. रेल लाइन निर्माण को लेकर सदातपुर और बैरिया में भूमि अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. —- जाफरपुर-पारू पथ के चौड़ीकरण के लिए जमीन जाफरपुर-पारू पथ के चौड़ीकरण के लिए जमीन इसके अलावा जाफरपुर-पारू पथ के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का भी काम होना है. इसके लिए भूमि अधिग्रहण की जाएगी. इसकी स्वीकृति पूर्व में दी जा चुकी है. जिला अवर निबंधक ने दोनों योजनाओं के लिए अधिग्रहित की जाने वाली भूमि की किस्म और दर निर्धारित करते हुए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी है. इसी आधार पर भू-अर्जन कार्यालय की ओर से अधिग्रहण को लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. दोहरी रेल लाइन को लेकर सदातपुर में 0.105 एकड़ और बैरिया में 0.05 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जाएगी. इसी प्रकार पथ चौड़ीकरण के लिए पारू में 0.17 एकड़ भूमि अर्जित की जाएगी. जिला अवर निबंधक ने व्यावसायिक, आवासीय, विकासशील, दो फसला और एक फसल किस्म की भूमि का दर निर्धारित किया है. बता दें कि मुआवजा भुगतान और कागजात की समस्या के कारण बहुत दिनों से अधिग्रहण का मामला लंबित था. इस कारण निर्माण कार्य भी बाधित था. सक्षम पदाधिकारियों ने भू-धारियों के साथ बैठक कर मामले को सुलझाया. रैयतों ने भूमि अधिग्रहण करने की बात स्वीकार की. — 11 गांवों में किया गया जमीन अधिग्रहण जानकारी के मुताबिक, जिले में कुल 11 गांवों में भूमि का अधिग्रहण किया गया है. मुआवजा भुगतान करने की प्रक्रिया चल रहा है. सुगौली से आगे दोहरीकरण का काम बहुत पहले ही पूरा हो चुका है. इस पर ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो चुका है, लेकिन मुजफ्फरपुर जिले में जमीन लेने की प्रक्रिया में समस्या के कारण यह परियोजना तीन वर्षों से लंबित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है