17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एथलेटिक्स मीट में लंगट सिंह कॉलेज ने मारी बाजी

बीआरएबीयू के इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट में लंगट सिंह कॉलेज ने बाजी मारी.

वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू के इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट में लंगट सिंह कॉलेज ने बाजी मारी. दो दिनों तक चले इस रोमांचक मुकाबले में विभिन्न कॉलेजों के एथलीट्स ने प्रतिभा दिखायी.लंगट सिंह कॉलेज ने 90 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता. महिला वर्ग में टीपी वर्मा कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 62 अंक लेकर बाजी अपने नाम की. वहीं, पुरुष वर्ग में डॉ राम मनोहर लोहिया कॉलेज ने अन्य प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए 52 अंक प्राप्त कर बालक वर्ग में पहला स्थान हासिल किया.

खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया

प्रतियोगिता के दौरान सभी खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. ट्रैक व फील्ड इवेंट्स में खिलाड़ियों ने अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने विजेताओं को बधाई दी. लंगट सिंह कॉलेज के ओवरऑल चैंपियन बनने पर कहा कि यह जीत न केवल खिलाड़ियों बल्कि पूरे कॉलेज के लिए गौरव का पल है.आइक्यूएसी समन्वयक प्रो एसआर चतुर्वेदी ने भी विचार रखे. मुख्य अतिथि बीआरएबीयू क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ कांतेश कुमार, डॉ नवीन, महेंद्र प्रसाद, सुनील वर्मा, मनोरंजन सिंह, रविशंकर, विनीता वर्मा, सुजीत, दीपक, मिथिलेश मणि, मो निसार सहित अन्य मौजूद रहे.

ब्वाॅएज 800 मीटर दौड़ :

प्रतियोगिता, कॉलेज, विजेताप्रथम- रामेश्वर कॉलेज, सत्यम झा

द्वितीय- एलएस काॅलेज, गौरव कुमार

तृतीय- सीजीएल कॉलेज, राजा आलम800 मीटर ब्वाॅएज दौड़ :

प्रथम- एलएस कॉलेज, सत्यम कुमार

द्वितीय- टीपी वर्मा कॉलेज, वाजिद अलीतृतीय- एलएस कॉलेज, अमन राज

110 मीटर हर्डल, ब्वाॅएज

प्रथम- डॉ राम मनोहर लोहिया कॉलेज, मो सकसुसब

द्वितीय- तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजु. निखिल कुमारतृतीय- आरडीएस कॉलेज, नितेश कुमार

डिस्कस थ्रो- ब्वाॅएज :प्रथम- डॉ राममनोहर लोहिया कॉलेज, गौतम

द्वितीय- एलएस कॉलेज, निशांत कुमारतृतीय- टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज, रौनक

हैमर थ्रो ब्वाॅएज :

प्रथम- एलएनटी कॉलेज, आदित्य राजद्वितीय- एलएस कॉलेज, निशांत कुमार

तृतीय- टीपी वर्मा कॉलेज, रौनक कुमार

ट्रिपल जंप- ब्वाॅएज:

प्रथम- एलएस कॉलेज, हर्षित राजद्वितीय- तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजु. निखिल कुमार

तृतीय- आरएसएस साइंस कॉलेज, आशुतोष कुमार

400 मीटर हर्डल ब्वाॅएज-

प्रथम- डॉ राम मनोहर लोहिया कॉलेज, मो साकिबद्वितीय- एलएस कॉलेज- गौरव कुमार

तृतीय- आरडीएस कॉलेज, नीतीश

200 मीटर ब्वाॅएज :

प्रथम- नीतीश्वर कॉलेज, विशाल कुमारद्वितीय- डॉ राम मनोहर लोहिया कॉलेज, सचिन

तृतीय- डॉ राम मनोहर लोहिया कॉलेज, मौसम

4×100 रिले रेस :

प्रथम- डॉ राम मनोहर लोहिया कॉलेज, मो साकिब, मासूम, रंधीर व गौतमद्वितीय- एलएस कॉलेज, गौरव, अमन राज, हर्षित राज व रोहित राज

तृतीय- टीपी वर्मा कॉलेज, विक्की, संजय, मिथुन, अंकित प्रथम

हैमर थ्रो- गर्ल्स

प्रथम- एलएस कॉलेज, नेहा कुमारी

द्वितीय- आरबीबीएम कॉलेज, सहजा परवीनतृतीय- आरबीबीएम कॉलेज, फिजा परवीन

डिस्कस थ्रो : गर्ल्सप्रथम- आरडीएस कॉलेज, निष्ठा मिश्रा

द्वितीय- टीपी वर्मा कॉलेज, मिनीतृतीय- आरबीबीएम कॉलेज, फिजा परवीन

100 मीटर हर्डल गर्ल्स:

प्रथम- डॉ राम मनोहर लोहिया कॉलेज, दिव्याद्वितीय- टीपी वर्मा कॉलेज, पलक

तृतीय- सीजीएल कॉलेज, गुड़िया

200 मीटर गर्ल्स

प्रथम- टीपी वर्मा कॉलेज, निष्ठाद्वितीय- रामेश्वर कॉलेज, प्रिया

तृतीय- टीपी वर्मा कॉलेज, पलक

800 मीटर गर्ल्स :

प्रथम- एलएस कॉलेज, अदिति

द्वितीय- टीपी वर्मा कॉलेज,अन्नुतृतीय- आरएलएसवाइ कॉलेज, चांदतारा खातून

10000 मीटर गर्ल्स :

प्रथम- आरएस कॉलेज रंजू कुमारी

400 मीटर हर्डल गर्ल्स :

प्रथम- डॉ राम मनोहर लोहिया कॉलेज, दिव्या

द्वितीय- आरबीबीएम कॉलेज, शोभातृतीय- आरबीबीएम कॉलेज, प्रियंका

4×100 रिले रेस :

प्रथम- टीपी वर्मा कॉलेज, मिनी, लकी, निशा, शालूद्वितीय- एलएस कॉलेज, अदिति, नेहा, बबीता व काजल

तृतीय- आरबीबीएम कॉलेज, सीमा, काजल, शाहजहां परवीन व शोभा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें