अगलगी में जिंदा जले किशन के शव का अंतिम संस्कार

अगलगी में झुलसकर मरे जितेंद्र खलीफा के चार वर्षीय पुत्र किशन का शव पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की दोपहर गांव रामचंदरपुर मालिकाना टोला लाया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 9:45 PM

सीओ द्वारा चार लाख 40 हजार का चेक मुहैया कराया गया

देवरिया कोठी़ अगलगी में झुलसकर मरे जितेंद्र खलीफा के चार वर्षीय पुत्र किशन का शव पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की दोपहर गांव रामचंदरपुर मालिकाना टोला लाया गया़ इसके बाद मां चन्द्र देवी, पिता जितेंद्र खलीफा सहित परिजन फूट-फूटकर रोने लगे़ इससे माहौल गमगीन हो गया़ ग्रामीणों के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार किया गया़ वहीं अग्निपीड़ित जितेंद्र खलीफा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें कहा है कि शनिवार की सुबह करीब तीन बजे अचानक बच्चा रोने लगा़ रोशन के अभाव में बच्चे को देखने के लिए लकड़ी जलाने लगे़ तभी लकड़ी से निकली चिंगारी से घर में आग लग गयी और देखते ही देखते तीन अन्य घरों को भी चपेट में ले लिया़ इस दौरान सो रहे किशन को घर से बाहर निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन बच्चे को नहीं बचा पाये और उसे बचाने में खुद भी झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गये़ वहीं पिता जितेंद्र खलीफा ने बताया कि सीओ द्वारा चार लाख 40 हजार का चेक राजस्व कर्मचारी के माध्यम से मुहैया कराया गया है़

Next Article

Exit mobile version