21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगमगाती छटा के बीच देर रात तक की खरीदारी

खरना के दिन बुधवार को बाजार में जमकर छठ सामग्री की खरीदारी हुई. भीड़ के कारण मॉल भी देर रात तक खुले रहे.

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

खरना के दिन बुधवार को बाजार में जमकर छठ सामग्री की खरीदारी हुई. भीड़ के कारण मॉल भी देर रात तक खुले रहे. लोगों ने कपड़ों के अलावा छठ पूजन सामग्री को खरीदा. बाजार में सबसे अधिक फलों की बिक्री हुई. मुख्य बाजार से सबसे अधिक केला बिका. बाजार में हाजीपुर के मालभोग केला की सबसे अधिक डिमांड रही. केले का छोटा घौंद 400 और बड़ा 600 रुपये में बिका. इसमें 20 हत्था केला था. पश्चिम बंगाल से मंगाया चंपा केला भी डिमांड में था.

केले की डिमांड अधिक होने से इसकी कीमत में कमी नहीं की गयी. हालांकि कुछ कारोबारियों का कहना था कि गुरुवार सुबह डिमांड कम हुई तो केला सस्ता हो जायेगा. इसके अलावा सेब की बिक्री भी काफी हुई.छठ के लिए कश्मीर व शिमला से मंगाया गया सेब भी बाजार में 100 से 140 रुपये प्रति किलो बिका. बाजार में इस बार नाशपाती की कीमत बढ़ी हुई थी. नाशपाती 150 रुपये प्रति किलो तक बिकी.

महंगा बिका अनार, फिर भी खूब खरीदारी

छठ पूजा के लिए बाजार में अनार की भी काफी बिक्री हुई.अनार प्रति किलो 220-280 रुपये बाजार में उपलब्ध था.कीमत बढ़े रहने के बावजूद छठ पूजा के लिए लोगों ने अनार की खरीदारी की. कारोबारियों का कहना था कि अनार की डिमांड के अनुसार आवक कम है. महाराष्ट्र में इसकी कीमत बढ़ी हुई है. यही वजह है कि अनार महंगा बिक रहा है. बाजार में भी नारियल 80 रुपये से 100 रुपये तक जोड़ा बिका.अर्घ्य में नारियल की अनिवार्यता के कारण इसकी बिक्री भी खूब हुई. शहर के विभिन्न चौराहों सहित किराना दुकानों में नारियल काे स्टोर किया गया था. इसके अलावा कंपनीबाग व अखाड़ाघाट रोड में नारियल का ढेर लगा था. लोगों ने अपनी जरूरतों के अनुसार नारियल खरीदे.

साड़ियों की दुकानों पर लगी भीड़

छठ के मौके पर साड़ियों की खरीदारी के लिए भी दुकानों पर तांता लगा रहा. जिन परिवारों के यहां छठ के लिए साड़ियों की खरीदारी नहीं हो पायी थी. उन लोगों ने देर रात तक दुकानों से खरीदारी की. इसके अलावा सलवार सूट, जींस-शर्ट की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ लगी थी.बच्चों के कपड़ों की खरीदारी के लिए मोतीझील की दुकानों व मॉल में सबसे अधिक भीड़ रही.कई दुकानों व मॉल में कई वेराइटी व डिजायन आउट ऑफ स्टॉक हो चुके थे. लोगों ने उपलब्ध वेराइटी को ही पसंद कर खरीदारी की.

पूजा के लिए काजू कतली ज्यादा बिकी

छठ पूजा के लिए बाजार में काजू कतली की खूब डिमांड रही. शहर के बड़े दुकानों में ग्राहकों का तांता लगा रहा. दुकानों में काजू कतली 1050 रुपये किलो थी. इसके अलावा लड्डू भी खरीदा गया. मिठाई की दुकानों में बुधवार सुबह से ही खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी थी. इन दुकानों से एक किलो से पांच किलो तक की मिठाई के पैकेट की अच्छी बिक्री हुई. मिठाई दुकानदारों का कहना था कि गुरुवार दोपहर 12 बजे तक खरीदारों की भीड़ रहेगी.

घी की दुकानों पर करना पड़ा इंतजार

छठ पर प्रसाद बनाने के लिए घी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. ग्राहकों की संख्या इतनी अधिक थी कि करीब आधे घंटे लोगों को अपनी बारी आने तक इंतजार करना पड़ा. सरैयागंज के अलावा गोला रोड सहित मुहल्ले की किराना दुकानों से भी लोगों ने घी खरीदा. कई दुकानें देर रात तक खुली रहीं. लोगों ने सामर्थ्य के अनुसार घी खरीदे. दुकानदारों का कहना था कि इस बार घी की खरीदारी में काफी ग्रोथ है. पिछले साल से इस बार का कारोबार बहुत अच्छा है.

जवाहरलाल रोड में तिल रखने की जगह नहीं

छठ की खरीदारी के लिए जवाहर लाल रोड में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां बुधवार सुबह सात बजे से ही फलों की खरीदारी करने के लिए लोग पहुंचते रहे. यहां भीड़ इतनी अधिक थी कि चलने लायक जगह नहीं थी. लोगों ने यहां से केला, सेब, अनार व केला सहित अन्य फलों की खरीदारी की. यहां का बाजार पूरी रात खुला रहा. इस मंडी से सबसे अधिक केला व सेब की बिक्री हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें