सीएचसी में किट नहीं रहने से घंटों जांच के लिए भटकते रहे लोग
मुशहरी सीएचसी में कोरोना जांच को लेकर मंगलवार को हंगामा हुआ. वहां पर कई लोग जांच के लिए घंटों से भटक रहे थे. यह देख लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.
मुजफ्फरपुर : मुशहरी सीएचसी में कोरोना जांच को लेकर मंगलवार को हंगामा हुआ. बताया जाता है कि सीएचसी के एक डॉक्टर शहर से अपने आधा दर्जन करीबी लोगों को कोरोना जांच के लिए लेकर अस्पताल पहुंचे. वहां पर फॉर्म भी भर दिया. लेकिन वहां पर कई लोग जांच के लिए घंटों से भटक रहे थे. यह देख लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. उसके बाद सीएचसी कर्मियों की भी जांच नहीं हुई. सोमवार को लेबर रूम की एक कर्मी पॉजिटिव निकली थी.
27 लोगों की हुई जांच
स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार रामकृष्ण ने बताया कि सोमवार को 25 किट मिले थे जिसमें से 11 की जांच सोमवार को हुई. मंगलवार को 14 किट बचे थे. लेकिन जांच कराने वालों की संख्या उससे अधिक थी. शाम साढ़े पांच बजे भंडारपाल 50 किट लेकर पहुंचे. उसके बाद 27 लोगों की जांच हुई. सभी को बुधवार को रिपोर्ट मिलेगी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपेंद्र चौधरी ने बताया कि लेबर रूम को सैनिटाइज कर सील कर दिया गया है.
कटरा में 11 लोगों का लिया सैंपल
कटरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में चिकित्सा प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण की अध्यक्षता में कोरोना जांच शिविर लगाया गया. 11 लोगों का सैंपल लिया गया. जांच में लैब टेक्नीशियन मो बबलू, भास्कर कुमार, बालेश्वर राऊत सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया.
औराई पीएचसी में जांच आज से
औराई. पीएचसी को रैपिड एंटीजन किट उपलब्ध कराया गया है. पीएचसी प्रभारी डॉ गणेश कुमार गौतम ने बताया कि रैपिड एंटीजन के 50 किट मिले हैं, जिससे कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की जांच बुधवार से की जाएगी. उन्होंने प्रशासन से और अधिक किट की मांग की है.
साहेबगंज में बैंक कर्मी पॉजिटिव
साहेबगंज. स्थानीय एक बैंक के कैशियर का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. वे महावीर स्थान के पास किराये के मकान में अकेले रहते हैं. कोरोना से ग्रसित होने का शक होने पर उन्होंने स्वयं सदर अस्पताल पहुंच कर कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था. उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उस बैंक के ग्राहकों समेत अन्य बैंकों के कर्मियों को भी कोरोना होने का भय सताने लगा है. पीएचसी प्रभारी डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि उन्हें आइसोलेशन सेंटर में भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि उस बैंक के अन्य कर्मियों का भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा.
सकरा में चार की हुई जांच
सकरा. रेफरल अस्पताल में मंगलवार से कोरोना की जांच शुरू हो गयी. स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार को चार लोगों को संक्रमण जांच के लिए सैंपल लिया गया है. चारों की रिपोर्ट निगेटिव है.
posted by ashish jha