स्वच्छता अभियान का शुभारंभ, डस्टबिन का वितरण

स्वच्छता अभियान का शुभारंभ, डस्टबिन का वितरण

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 10:12 PM
an image

सकरा़ प्रखंड की मड़वन उर्फ अजीजनगर पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन पर शुक्रवार को मुखिया अवधेश प्रसाद सिंह, बीडीओ मनोज कुमार एवं स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक रंजीत कुमार साह ने स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर लोगों के बीच कचरा संग्रह के लिए डस्टबिन वितरण किया गया. साथ ही मुखिया एवं पदाधिकारियों ने कचरा उठाव के लिए ठेला चालक एवं टोटो चालक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिला समन्वयक ने कहा कि गांव को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार संकल्पित है. स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण में कचरा प्रबंधन का काम आरंभ हो चुका है. इससे गांव के हर घर से कचरा उठाव किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से कचरा उठाव के लिए 30 रुपये प्रतिमाह स्वच्छता शुल्क भुगतान की अपील की. इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक रवि किरण ने लोगों से अभियान को सफल बनाने की अपील की. इस अवसर पर पंचायत के उपमुखिया एवं वार्ड सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version