मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा के जीवन पर बने वीडियो का लोकार्पण

मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा के जीवन पर बने वीडियो का लोकार्पण

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 2:03 AM

-बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग के रजिस्ट्रार शैलेंद्र सिंह ने किया उद्घाटन मुजफ्फरपुर. मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एसके झा के जीवन पर बने वीडियो का लोकार्पण बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग के निबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह एडवोकेट्स एसोसिएशन में किया गया. उन्होंने कहा कि मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा मानवाधिकार के सजग प्रहरी हैं. मानवाधिकार के क्षेत्र में इनके द्वारा अबतक जो भी कार्य किए गये हैं, वह सराहनीय है. एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामशरण सिंह ने कहा कि अधिवक्ता एसके झा हमारे संघ की संपत्ति है और हमलोग हमेशा इनके साथ हैं. महासचिव वीरेन्द्र लाल ने कहा कि एसके झा हमारे संघ के धरोहर हैं और हम सब के अनमोल रतन हैं. अधिवक्ता विजय शाही ने कहा कि पूरे बिहार में मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा ने मानवता की सेवा में अपनी पहचान बनायी है. जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर ने अधिवक्ता एसके झा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. गीतकार डॉ कुमार विरल ने कहा कि अधिवक्ता एसके झा का कार्यक्षेत्र काफी बड़ा है. इसमें आवाज लोकगायिका दीपमाला की है. संचालन समाजसेवी विवेक चंद्रा ने किया. इस मौके पर अधिवक्ता मुकेश ठाकुर, प्रमोद कुमार ठाकुर, ब्रजेश कुमार, रामसरोज सिंह, अशोक, भोलेनाथ वर्मा, मनीष, संगीता, टुन्ना सिंह, डॉ विजयेश, मनोज वत्स, बृजेश मिश्रा, अशोक, वीरेंद्र निराला, बिरेश सिंह काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version