आयुक्त कार्यालय के पास लीकेज मरम्मत का काम चल

प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के गेट के पास बुधवार को दूसरे दिन भी घेराबंदी कर लीकेज मरम्मत का चल रहा था काम

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:59 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

कंपनीबाग स्थित प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के गेट के पास बुधवार को दूसरे दिन भी घेराबंदी कर लीकेज मरम्मत का काम चल रहा है. एक दिन पहले यहां सीवर लाइन का स्लैब टूटने के बाद सड़क धंस गयी थी. अभी तक सड़क धंसने के ऐसे मामलों में जो बात सामने आई है, वह सीवरेज या पानी की लाइन में लीकेज के कारण हुआ है. इस लीकेज का समय पर पता नहीं चलने की वजह से बारिश के दिनों में स्थिति और भयावह हो सकती है. एक्सपर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र में जमीन के नीचे पाइपलाइन और केबल का नेटवर्क बढ़ता जा रहा है. वहीं, जमीन के नीचे लाइनों और इस नेटवर्क को चेक करने के लिए कोई ऐसी तकनीक नहीं बनी है. मल्टी एजेंसी सिस्टम होने की वजह से एक दूसरे पर अपनी जिम्मेदारी डालने का सिलसिला भी चल रहा है. जब तक जमीन के नीचे के इन्फ्रास्ट्रक्चर की मजबूत मॉनिटरिंग नहीं होगी, इस तरह के हादसे बढ़ने की आशंका बढ़ती जायेगी.

सड़क धंसने पर लीकेज का चलता है पता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version