भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शॉर्ट मूवी देखी, लैंगिक भेदभाव जाना

भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के वंदना सभागार में, एनसीटीइ के तहत लैंगिक भेदभाव के प्रति जागरूक करने को बीएड व डीएलएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को शॉर्ट मूवी दिखायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 8:09 PM

मुजफ्फरपुर. भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के वंदना सभागार में, एनसीटीइ के तहत लैंगिक भेदभाव के प्रति जागरूक करने को बीएड व डीएलएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को शॉर्ट मूवी दिखायी गयी. विद्यार्थियों ने इस तरह के प्रदर्शन को शिक्षा देने का सशक्त माध्यम बताया. इस कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के प्रभारी डॉ राजेश वर्मा ने विद्यार्थियों को क्रिटिकल थिंकिंग व थॉट प्रोवोकिंग के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सचिव डॉ ललित किशोर ने विद्यार्थियों को शिक्षाप्रद फिल्में देखने व अच्छी किताबें पढ़ने के लिए कई वेबसाइट के नाम बताये. इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ सौरभ ने प्रदर्शन के लिये फिल्मों का चयन किया और मंच का संचालन किया. कार्यक्रम में मंच सजावट फाइन आर्ट्स के प्राध्यापक मनोज कुमार ने किया. मीडिया प्रमुख डॉ सौरभ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version