एइएस को लेकर 20 जून तक छुट्टी रद्द, मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे चिकित्सक

एइएस को लेकर 20 जून तक छुट्टी रद्द, मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे चिकित्सक

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 7:12 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में हर दिन एइएस का केस मिलने पर जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को विशेष दिशा निर्देश दिया है. डीएम ने एइएस को लेकर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट रहने के साथ ही मुख्यालय नहीं छोड़ने का निर्देश दिया है. सीएस ने सभी की छुट्टी 20 जून तक रद्द कर दिया है. सीएस डॉ अजय कुमार ने कहा कि गर्मी अधिक बढ़ रही है. ऐसे में एइएस से पीड़ित बच्चे आने की संभावना बढ़ जा रही है. सभी पीएचसी प्रभारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने गर्मी के बढ़ते प्रभाव एवं जिला में एइएस के 11 मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला से लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक के अधिकारियों एवं कर्मियों को प्लान तैयार कर एइएस के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने एवं नियंत्रित रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने पूर्व से संचालित शनिवार को संध्या चौपाल में संबंधित अधिकारियों को उनके द्वारा गोद लिये पंचायत में निश्चित रूप से भाग लेने एवं जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने का निर्देश दिया है. सोमवार को प्रभात फेरी, मंगलवार को महादलित टोले में महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका द्वारा अनिवार्य रूप से गृह भ्रमण, बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम एवं संध्या चौपाल, गुरुवार को एइएस जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी, शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम, शनिवार को संध्या चौपाल कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version