-एसकेएमसीएच में नवजात की मौत का मामला, शव लिया ही नहीं-परिजन बोले-माली हालत ठीक नहीं, शव लेने को पैसे कहां से देते
मुजफ्फरपुर.
एसकेएमसीएच में शनिवार की रात एक नवजात बच्चे की मौत के बाद परिजन उसे छोड़ कर भाग गये. काफी देर तक अस्पताल कर्मी मृत नवजात को शव सौंपने के लिए परिजन को ढूंढने रहे. लेकिन, परिजन नहीं मिले. इसकी सूचना अस्पताल कर्मी ने एसकेएमसीएच थानेदार गोतम कुमार को दी गयी.एसकेएमसीएच थानेदार गौतम कुमार ने परिजन के नंबर पर कॉल किया. लेकिन, उनका मोबाइल बंद मिला. परिजन गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. इसके बाद थानेदार गौतम कुमार ने कुचायकोट थाना से संपर्क साधा. कुचायकोट थाने की पुलिस मृत नवजात की परिजन की तलाश कर उसके घर पहुंची. इसके बाद परिजन एसकेएमसीएच थानेदार से बात किया. जिस दौरान परिजन ने कहा कि हम बहुत गरीब है. बच्चे की मौत हो गयी थी. सुनने में आया था कि शव देने से पहले पैसा लिया जायेगा. इसके कारण मृत नवजात को छोड़कर भाग आए हैं. एसकेएमसीएच थानेदार ने परिजन को समझाया कि शव लेने के लिए या फिर इलाज के लिए कोई पैसा नहीं लगता है. इसके बाद परिजन शव लेने के लिए आने को तैयार हुए. खबर लिखे जाने तक परिजन एसकेएमसीएच नहीं पहुंचे थे. एसकेएमसीएच के थानेदार गौतम कुमार ने बताया कि मृत नवजात को छोड़कर परिजन चले गए थे. उनसे संपर्क साधा गया है. नवजात का शव लेने परिजन आ रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है