मुजफ्फरपुर.
वामपंथी दलों ने मोतीझील स्थित एसयूसीआइ के कार्यालय में बैठक कर जमीन सर्वे से जनता की हो रही परेशानी के विरोध में 23 अक्तूबर को क्लेक्ट्रेट में धरना देने का निर्णय लिया. अध्यक्षता उदय चौधरी ने की. वक्ताओं का कहना था कि सरकार के कर्मचारी व अधिकारियों ने भूस्वामियों के कागजात में व्यापक गड़बड़ी है. जिसकी वजह से 90 फीसदी जमाबंदी पंजी में गड़बड़ी है. कई के रिकॉर्ड गायब हैं. भूमाफिया सक्रिय हो गए हैं और सरकारी व कमजोर तबके की जमीन पर कब्जा के लिए सरकार के अधिकारियों से मिलकर विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं. जमीन कब्जा को लेकर हत्या व हिंसा का सिलसिला भी शुरू हो गया है.सरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की 62 फीट जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है. इसके खिलाफ वहां की जनता विगत सात महीने से आंदोलन कर रही है. इसके बावजूद प्रशासन उदासीन है. बैठक में सीपीआइ के नेता शंभु शरण ठाकुर, एसयूसीआइ के लालबाबू महतो, अर्जुन, एमसीपीआइ (यू) के चंद्रभूषण तिवारी, सीपीआइ (एमएल) के उदय चौधरी, सीपीआइ (एमएल) न्यू डेमोक्रेसी के रूदल राम, सीपीएम के अब्दुल गफ्फार, फारवर्ड ब्लाक के हबीब अंसारी व अर्जुन मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है