15 दिन से गड्ढा खोद कर छोड़ा, पोल व ट्रांसफॉर्मर नहीं हुआ शिफ्ट
15 दिन से गड्ढा खोद कर छोड़ा, पोल व ट्रांसफॉर्मर नहीं हुआ शिफ्ट
मुजफ्फरपुर.
सरैयागंज टावर से सिकंदरपुर चौक के बीच कोलकाता बाजार के सामने नाला निर्माण के नाम पर 15 दिन से गड्ढे की खुदाई कर इसे खुला ही छोड़ दिया गया है. इससे जहां, गड्ढे में निकले नुकीले छड़ (सरिया) से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है, वहीं इसकी वजह से रोजाना जाम भी लग रहा है. यह स्थिति तब है, जब दस दिन पहले नगर आयुक्त सह एमडी नवीन कुमार ने स्मार्ट सिटी से अखाड़ाघाट पेरिफेरल रोड प्रोजेक्ट पर काम करने वाली एजेंसी को नाले के अलाइनमेंट में बदलाव कर हो रहे निर्माण पर रोक लगाते हुए पोल व ट्रांसफॉर्मर को शिफ्ट करने का आदेश दिया था. नगर आयुक्त ने 24 घंटे के भीतर बिजली कंपनी एनबीपीडीसीएल से तालमेल बनाकर काम करने को भी कहा था. लेकिन, दस दिन बाद हालात वही हैं. इसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अभी बाजार समिति में मतगणना स्थल बनाया गया है. शहर से गुजरने वाले लोगों के लिए सरैयागंज टावर-सिकंदरपुर चौक एक मात्र रोड है. ऐसे में गड्ढे की खुदाई कर आधी सड़क पर मलबा छोड़ देने से भीड़ बढ़ने पर काफी परेशानी होती है.एजेंसी ने नाला के अलाइनमेंट में किये हैं बदलाव
स्मार्ट सिटी से जो एजेंसी काम कर रही है, वह नाला निर्माण के लिए खींचे अलाइनमेंट में कई जगहों पर बदलाव कर दी है. इससे नाला टेढ़ा-मेढ़ा हो गया है. जबकि, एजेंसी को नाला के लिए खींचे गये अलाइनमेंट में जहां-जहां अतिक्रमण बाधक बन रहा था, उसे हटाने का आदेश दिया गया था. लेकिन, एजेंसी ने बिना अतिक्रमण हटाये जहां, जैसे मन हुआ, गड्ढे की खुदाई कर नाला का निर्माण कर दी है. इससे भविष्य में पानी की निकासी में दिक्कत पेश आयेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है