जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम ने सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम ने सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण
मुजफ्फरपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी के नेतृत्व में शनिवार को एक टीम जांच को शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा पहुंची. प्राधिकार की सचिव ने कारा में आवासित बंदियों के बीच में जाकर उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय में अपील दाखिल करने में हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली. उनकी समस्याओं को प्राधिकार की ओर से कैसे सहायता की जा सकती है. इसकी भी जानकारी उनको दी गयी. नया आपराधिक कानून, भारतीय न्याय संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में बंदियों को जागरूक किया गया. निरीक्षण के दौरान अधिवक्ता रिमझिम कुमारी, बालमुकुंद, प्राधिकार कार्यालय के कर्मी अमित कुमार, शिवनाथ प्रसाद और सेंट्रल जेल के उपाधीक्षक संजय कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है