तिरहुत स्नातक उपचुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच 48.38 प्रतिशत मतदान

विधान परिषद तिरहुत स्नातक उपचुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. हालांकि बीच - बीच में बोगस वोटिंग और वोटर को पैसे से लुभाने की शिकायत भी कंट्रोल रूम में मिलती रही. सूचना मिलने पर वरीय अधिकारी को संबंधित बूथ पर जांच के लिए भेजा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 1:18 AM

मुजफ्फरपुर.

विधान परिषद तिरहुत स्नातक उपचुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. हालांकि बीच – बीच में बोगस वोटिंग और वोटर को पैसे से लुभाने की शिकायत भी कंट्रोल रूम में मिलती रही. सूचना मिलने पर वरीय अधिकारी को संबंधित बूथ पर जांच के लिए भेजा गया. प्रत्याशी के समर्थकों के बीच नोंक झोंक भी हुई. मुजफ्फरपुर जिले के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिले में चुनाव आयोग से निर्धारित समय सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरु हुआ. सुबह दस बजे तक मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोपहर 12 बजे तक सिर्फ 16.95 प्रतिशत मतदान हुआ था. लेकिन धूप निकलने के साथ बूथ पर भीड़ बढ़ने लगी. मतदान अवधि समाप्त होने तक शाम चार बजे 49 फीसदी वोटर मतदान कर चुके थे. इसके बावजूद सभी चार जिले में बूथों पर लंबी कतार लगी हुई थी. चारों जिले में कुल 197 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मुजफ्फरपुर जिले में सबसे ज्यादा 86 बूथ हैं. सीतामढ़ी में 56, वैशाली में 48 और शिवहर में 9 मतदान केंद्र बनाये गये थे. कुछ बूथों पर मतदाताओं की कतार है तो कुछ पर सन्नाटा पसरा हुआ था.

मतदान केंद्रों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या भी करीब एक लाख 54 हजार से अधिक हैं. सबसे अधिक वोटर मुजफ्फरपुर में 86 हजार और सबसे कम शिवहर में 6641 हैं. चुनाव के दौरान में बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति किया गया था. सभी मतदान केंद्रों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version