अब प्रखंडों में चलेगा कुष्ठ रोग खोजी अभियान
अब प्रखंडों में चलेगा कुष्ठ रोग खोजी अभियान
-एसीएमओ डॉ सतीश कुमार ने बैठक कर दिया निर्देश मुजफ्फरपुर. जिले के विभिन्न प्रखंडों में अब कुष्ठ रोग खोजी अभियान चलेगा. इसका निर्देश गुरुवार को एसीएमओ डॉ सतीश कुमार ने दिया है. सदर अस्पताल के कुष्ठ रोग विभाग में कर्मियों के साथ बैठक कर उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर रोगियों को खोजा जाना है. इसके लिये सभी पीएचसी प्रभारियों को लिखा जाये. जो कुष्ठ रोगी ऑपरेशन के लायक पाये जायेंगे. उनका सदर अस्पताल में ऑपरेशन किया जायेगा. आशा की मदद से रोगियों को खोजा जायेगा और इसकी मॉनीटरिंग पीएचसी प्रभारी करेंगे. डॉ सतीश कुमार ने कहा कि औराई में सबसे अधिक 39 मरीज है. अन्य पीएचसी में कम है. जिले में अब तक 239 रोगियों की पहचान की गयी है. नये रोगियों की खोज के बाद वास्तविक स्थिति की जानकारी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है