सिलेबस कम करने का पत्र वायरल, सीबीएसइ ने बताया फर्जी
सिलेबस कम करने का पत्र वायरल, सीबीएसइ ने बताया फर्जी
मुजफ्फरपुर.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हेडर के साथ कक्षा 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में 15 प्रतिशत कटौती करने व चुनिंदा विषयों में ओपन बुक परीक्षा आयोजित करने का फर्जी पत्र तेजी से विभिन्न ग्रुप्स में वायरल होने लगा. इस कारण निजी स्कूल संचालकों और छात्र-छात्राओं में भी इसको लेकर उहापोह की स्थिति हो गयी. अचानक परीक्षा से पहले सिलेबस में कटौती की बात सुनकर स्कूल प्रबंधन भी परेशान हो उठे. इसी बीच सोशल मीडिया पर इसे सीबीएसइ को टैग कर किसी ने सत्यता की जानकारी ली. इसके बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से पत्र को फर्जी बताया गया. बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी की ओर से भी इसका खंडन जारी किया गया. कहा गया है कि सीबीएसइ की ओर से परीक्षा प्रणाली व आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बोर्ड की ओर से इस संबंध में किसी प्रकार की अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. असामाजिक तत्वों ने फर्जी तरीके से पत्र वायरल किया था. अभिभावकों, स्कूल संचालकों और छात्र-छात्राओं से सीबीएसइ ने अपील किया है कि ऐसे फर्जी पत्रों पर ध्यान न दें. बोर्ड की ओर से किसी प्रकार के बदलाव के संबंध में ऑफिसियल वेबसाइट व स्कूलों को सूचित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है