मुजफ्फरपुर. जिले के 16 हजार कारोबारियों सहित विभिन्न प्रोफेशनल से राज्य कर विभाग सितंबर में पेशा कर की वसूली करेगा. इसके लिए सभी को नोटिस भेजा जा रहा है. निबंधित कारोबारियों को मैसेज और इमेल भी भेजा जा रहा है. इसके अलावा डॉक्टरों और वकीलों के संगठन को भी पेशा कर जमा करने के लिए पत्र जारी किया गया है. इस बार विभाग ने पेशा कर की वसूली के लिए पहले से ही नोटिस भेजना शुरू किया है. अगले महीने पेशा कर के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स में भी शिविर लगाने की योजना है. राज्य कर अपर आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि रजिस्टर्ड कारोबारी पेशा कर जमा कर देते हैं. सरकारी नौकरी वाले लोगों का भी पेशा कर जमा हो जाता है. प्राइवेट सेक्टर और प्रोफेशनल काम से जुड़े कुछ लोग पेशा कर जमा नहीं करते हैं. इस बार ऐसे सभी संगठनों को पत्र जारी किया जा रहा है. आइएमए से भी डॉक्टरों की सूची मांगी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है