लाइसेंस के आवेदन में हो गलती तो फाइनल अप्लाई से पहले करे सुधार

ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) में नाम, पते में छोटी मोटी गलती आवेदन के दौरान अगर हो जाती है. तो उसमें सुधार के लिए लोगों को आवेदन, सुधार संबंधित दस्तावेज और चालान कटाना होता है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:04 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) में नाम, पते में छोटी मोटी गलती आवेदन के दौरान अगर हो जाती है. तो उसमें सुधार के लिए लोगों को आवेदन, सुधार संबंधित दस्तावेज और चालान कटाना होता है. यह प्रक्रिया थोड़ी लंबी है और इसमें फिर से वाहन मालिक पर चालान का आर्थिक बोझ बढ़ जाता है. अगर वह इससे बचना चाहते है, तो सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस के ऑनलाइन आवेदन के दौरान फॉर्म भरने के बाद उसे दोबारा से चेक कर ले. क्योंकि जब ऑनलाइन में आवेदक फॉर्म समिट करते है तो दोबारा चेक करने का ऑप्शन आता है. बावजूद इसके अगर छोटी मोटी गलती रह जाती है जैसे नाम के स्पेलिंग, टाइटल, ब्लड ग्रुप, पता में इसी तरह की कोई गलती रह जाती है. तो आवेदक फाइनल लाइसेंस के आवेदन के दौरान इसमें सुधार कर सकते है. लेकिन जन्मतिथि में अगर गलती हो जाये तो फिर से लर्निंग लाइसेंस बनवाना होगा होगा, क्योंकि जन्मतिथि में सुधार संभव नहीं है.

फाइनल लाइसेंस के आवेदन के से पहले कर सकते सुधार

लर्निंग लाइसेंस में नाम के स्पेलिंग, टाइटल, ब्लड ग्रुप, पता में किसी तरह की गलती है तो फाइनल लाइसेंस के आवेदन से पहले इसमें सुधार करा सकते है. एक बार फाइनल लाइसेंस का आवेदन व चालान कट गया तो गलती में सुधार के लिए डीएल का कार्ड मिलने के बाद ही किया जा सकता है. लेकिन उस वक्त जो सुधार कराना है सबसे पहले डीटीओ के पास लिखित आवेदन देकर, सुधार संबंधित प्रमाण पत्र और चालान कटाना होगा. इसके बाद ही उसमें सुधार संभव है. डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि सभी आवेदन ऑनलाइन होते है, जो आवेदक को खुद से करना है. ऐसे में ऑनलाइन आवेदन के समय ध्यान रखे ताकि उन्हें इस परेशानी का सामना ना करना पड़े.

परिवहन डॉट जीओभी डॉट इन पर सब जानकारी

परिवहन विभाग की वेबसाइट पूरी तरह से ऑनलाइन और सेंट्रलाइज्ड हो चुकी है. वाहन और डीएल संबंधित बहुत सी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है. आपको प्राइवेट, कॉमर्शियल और हेवी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है. तो उसके लिए कैसे आवेदन करेंगे, उसका कितना शुल्क लगेगा, क्या क्या कागजात चाहिए सभी स्टेप बाइ स्टेप जानकारी उपलब्ध है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन व सीएनजी संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध है. इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर सरकार की क्या क्या योजनाएं चल रही है और आप उस योजना का कैसे लाभ ले सकते है. सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल कैसे खोल सकते है, इसमें सरकार के स्तर पर कितना अनुदान मिलता है. ये सभी जानकारी इस वेबसाइट उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version