जीएसटी नहीं चुकाने पर 32 कारोबारियों का लाइसेंस निलंबित
जीएसटी नहीं चुकाने पर 32 कारोबारियों का लाइसेंस निलंबित
मुजफ्फरपुर. लंबे समय से जीएसटी नहीं चुकाने वाले 32 कारोबारियों का लाइसेंस निलंबित किया गया है. ये कारोबारी पिछले छह महीने से टैक्स जमा नहीं कर रहे थे. राज्य कर विभाग ने इन्हें पहले नोटिस जारी किया था, इसका जवाब नहीं देने पर लाइसेंस निलंबित कर दिया है. जानकारी हो कि विभाग लगातार ऐसे कारोबारियों की स्कूटनी कर रही है, जो टैक्स अदा नहीं कर रहे हैं. पिछले महीने भी करीब दो दर्जन कारोबारियों का लाइसेंस रद्द किया गया था. इसके अलावा बिना इ-वे बिल के आने वाली गाड़ियों की भी जांच तेज कर दी गयी है. विभाग के आइबी की दो टीम रोज ऐसे गाड़ियों की जांच कर रही है और इ-वे बिल नहीं दिखाने पर गाड़ियों को जब्त कर संबंधित थानों में रख रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है