मुजफ्फरपुर. जीएसटी नहीं चुकाने पर 35 कारोबारियों का लाइसेंस निलंबित किया गया है. इन कारोबारियों ने पिछले छह महीने से विभाग को टैक्स नहीं दिया था. इसके अलावा सीजीएसटी नहीं चुकाने वाले कारोबारियों को नोटिस जारी किया गया है. उधर, सेंट्रल जीएसटी की टीम सीजीइआइ भी ऐसे कारोबारियों की पहचान कर रही है, जो टैक्स नहीं चुका रहे हैं. राज्य कर विभाग के प्रमंडलीय अपर आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि चुनावी कार्य के साथ ही मोबाइल जांच और सर्वे का काम जारी रहेगा. जो व्यवसायी टैक्स नहीं चुका रहे हैं, उनको नोटिस भेजा गया है. लंबे समय तक टैक्स नहीं चुकाने वाले कारोबारियों का लाइसेंस निलंबित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है