लेफ्टिनेंट की जमीन रोक सूची में, 15 महीने से दौड़ रहे कलेक्ट्रेट

लेफ्टिनेंट की जमीन रोक सूची में, 15 महीने से दौड़ रहे कलेक्ट्रेट

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 1:03 AM

– डीएम के आदेश को भी नहीं मान रहा डीसीएलआर पूर्वी का कार्यालय, परेशान हैं सैन्य अधिकारी- करजा प्रतापपुर के रहने वाले हैं सैन्य अधिकारी, शहर के माड़ीपुर में है जमीन मुजफ्फरपुर. भूमि एवं राजस्व विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों की शिथिल कार्यशैली के कारण सेना के लेफ्टिनेंट को 15 महीने से न्याय नहीं मिल रहा है. प्रतापपुर करजा के रहने वाले लेफ्टिनेंट कुमार परितोष की शहर के वार्ड नंबर 09 स्थित माड़ीपुर में जमीन है. उक्त जमीन को सरकारी भूमि मानते हुए रजिस्ट्री ऑफिस के रिकॉर्ड में रोक सूची में डाल दिया गया है. इससे अब उक्त जमीन की खरीद-बिक्री सहित घर बनाने के लिए अगर बैंक से लोन लेना चाहेंगे, तो नहीं मिल सकता है. इसके लिए जमीन का रोक सूची से हटना आवश्यक है. ऐसे में लेफ्टिनेंट ने रजिस्ट्री ऑफिस व अंचल कार्यालय मुशहरी को निजी जमीन से संबंधित दस्तावेज पेश करते हुए रोक सूची से हटाने का आग्रह किया. डीएम की अध्यक्षता में एक अप्रैल 2023 को रोक सूची से हटाने का फैसला लिया गया. लेकिन, डीसीएलआर पूर्वी के ऑफिस में इस मामले के लंबित होने के कारण आज तक इसे रोक सूची से नहीं हटाया जा सका है. ऐसे में लेफ्टिनेंट डीएम के आदेश के बाद भी लगभग 15 महीने से कलेक्ट्रेट का चक्कर काट रहे हैं. जबकि, हाल में ही जमीन से संबंधित शिकायत के निपटारा नहीं होने के कारण ही एक बुजुर्ग ने कलेक्ट्रेट में आत्मदाह कर लिया है. इसके बाद उनकी मौत भी हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version