कड़ाके की ठंड से जनजीवन बेहाल, सर्दी ने बढ़ायी ठिठुरन

कड़ाके की ठंड से जनजीवन बेहाल, सर्दी ने बढ़ायी ठिठुरन

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 1:58 AM

-पिछले दो सालों में सबसे सर्द दिन रहा चार जनवरी

-अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट से बढ़ी परेशानी

मुजफ्फरपुर.

पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट के कारण शनिवार को अचानक ठंड काफी बढ़ गयी. सुबह से ही कोहरा छाया रहा. वहीं पछिया हवा ने कनकनी बढ़ा दी. पूरा जिला शीतलहर की चपेट में रहा. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 18.2 और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो शनिवार को चार डिग्री सेल्सियस घट कर अधिकतम तापमान 14.5 तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस तक रहा.

इससे ठंड अचानक बढ़ गयी. पछिया हवा भी 12.6 किमी प्रतिघंटा रही. ठंडी हवा के झोंके से ठिठुरन बढ़ी. पिछले दो सालों में चार जनवरी सबसे ठंडा दिन रहा. पिछले साल चार जनवरी को अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 7.1 था, हालांकि वर्ष 2023 में अधिकतम तापमान 13.7 और न्यूनतम 10.8 रहा. अचानक ठंड बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम केंद्र पटना के अनुसार रविवार को भी घना कोहरा छाया रहेगा.

चार जनवरी को पिछले दो वर्ष का तापमान

वर्ष – अधिकतम तापमान – न्यूनतम तापमान2025 – 14.5 – 8.5

2024 – 22 – 7.42023 – 13.7 – 10.8

पिछले एक सप्ताह में मुजफ्फरपुर का तापमान

तिथि – अधिकतम तापमान – न्यूनतम तापमान – पछिया हवा की गति4 जनवरी – 14.5 – 8.5 – 12.6 किमी प्रतिघंटा3 जनवरी – 18.2 – 8.2 – 12.42 जनवरी – 18.4 – 8.3 – 12.41 जनवरी – 15.2 – 9.5 – 19.831 दिसंबर – 22.9 – 13.1 – 10.430 दिसंबर – 19.2 – 15.8 – 13.229 दिसंबर – 25.5 – 12.6 – 5.1(स्रोत : जलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केंद्र, पूसा )

सुबह से ही बाजार में रहा ठंड का असर

सुबह से ही शहर के बाजार में ठंड का असर रहा. शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा. नौकरी पेशा और व्यवसायी को छोड़ अधिकतर लोग अपने घरों से नहीं निकले. सड़कों पर आवाजाही कम रही. बाइक और स्कूटर भी पहले की अपेक्षा कम चले. जिन लोगों को ज्यादा जरूरत थी, वहीं अपने घर से बाहर निकले. ठंड के कारण स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी. बाजार में चहल-पहल भी काफी कम रही. ऊनी कपड़ों की दुकानों को छोड़ अन्य जगहों पर ग्राहक काफी कम थे. सरैयागंज और मोतीझील सहित शहर के मुख्य बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. मॉल में भी ग्राहक नदारद थे. फुटपाथ पर भी पहले की तरह दुकानें नहीं सजी. सरैयागंज रोड में कई व्यवसायी दुकान के बाहर अलाव जलाकर तापते दिखे.

ठंड से बीमार हो रहे लोग, सावधानी जरूरी

इन दिनों पड़ रहे ठंड से लोग बीमार हो रहे हैं. अभी के समय में सावधानी जरूरी है. डॉक्टर लोगों को ठंड से बचने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही बाहर के खान-पान से भी परहेज करने को कह रहे हैं. अभी के समय में कोल्ड डायरिया और वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण अधिक हो रहा है. बच्चों को इससे विशेष रूप से बचाने की जरूरत है. इसके अलावा बड़ों को भी ठंड में पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने को कहा जा रहा है. खासकर बुजुर्गों को ठंड में बाहर नहीं निकलने, गर्म पानी से खुले में नहीं नहाने, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीजों को दवा नहीं छोड़ने की बात कही जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version