नरकटियागंज जंक्शन पर बना लिफ्ट हुआ चालू, शिकायत के बाद जागा रेल महकमा

नरकटियागंज जंक्शन पर यात्री सुविधाओं के लिए बनाये गये दोनों लिफ्ट आखिरकार चालू हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 8:36 PM

प्रतिनिधि, नरकटियागंज नरकटियागंज जंक्शन पर यात्री सुविधाओं के लिए बनाये गये दोनों लिफ्ट आखिरकार चालू हो गए. सामाजिक कार्यकर्ता चुन्नु पांडेय की शिकायत और यात्रियों के हंगामे के बाद रेलवे प्रशासन की आंख खुली और पिछले आठ माह से बंद लिफ्ट का चालू कर दिया गया है. बता दें कि 4 नवंबर नरकटियागंज जंक्शन पर बने दो लिफ्ट बंद, यात्रियों का हंगामा शीर्षक से छपी खबर को रेल प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए लिफ्ट को चालू करा दिया है. लिफ्ट बंद होने को लेकर बीते शनिवार को नरकटियागंज और लौरिया से दिल्ली जाने वाले कई यात्रियों ने लिफ्ट बंद होने से हंगामा भी किया था. वही सामाजिक कार्यकर्ता चुन्नु पांडेय ने बताया कि बीते 15 जून और उसके बाद 27 अक्टूबर को रेल मंत्री को टिव्ट कर लिफ्ट बंद होने की जानकारी दी. उक्त शिकायत को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. जिससे रेल प्रशासन की नींद खुली. बता दें कि लिफ्ट चालू होने से छठ पर्व पर भारी भीड़ स्टेशन पर पहुंच रही है, ऐसे में बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को सीढ़ी चढ़ने से निजात मिल गयी है. इस संबंध में समस्तीपुर के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि लिफ्ट को चालू करवा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version