तेल टैंकर से कर रहे तस्करी, 25 लाख की शराब व बियर पकड़ी

तेल टैंकर से कर रहे तस्करी, 25 लाख की शराब व बियर पकड़ी

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 9:08 PM

-हिंदुस्तान पेट्रोलियम का है टैंकर, धंधेबाज हुआ फरार

-उत्पाद विभाग ने सकरी सरैया में एनएच पर पकड़ा

-टैंकर चालक गाड़ी को छोड़ खेत के रास्ते हुआ फरार

-टैंकर का नंबर नागालैंड का, अंदर थी बीयर व शराब

मुजफ्फरपुर.

तेल के टैंकर से भी अब धंधेबाज शराब की तस्करी करने लगे हैं. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मार्ग पर सकरी सरैया से उत्पाद विभाग की टीम ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम के तेल टैंकर से 25 लाख की विदेशी शराब व बीयर बरामद की है. उत्पाद इंस्पेक्टर मनोज कुमार व जमादार सोनी महिवाल के नेतृत्व में सोमवार की देर रात यह कार्रवाई की गयी. धंधेबाज व टैंकर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. टैंकर जब्त कर छाता चौक स्थित उत्पाद थाने लाया गया. मंगलवार देर शाम तक टैंकर के अंदर से शराब व बीयर के कार्टन को बाहर निकाला गया. इसे अभी गिना नहीं जा सका है. उत्पाद विभाग के अनुसार टैंकर को मुजफ्फरपुर में ही अनलोड किया जाना था. बरामद विदेशी शराब व बीयर की कीमत 25 लाख रुपये होगी. सहायक उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि सोमवार रात सूचना मिली थी कि तेल के टैंकर में शराब की खेप छिपाकर लायी जा रही है. इसपर उत्पाद विभाग की टीम ने रामदयालु में नाकेबंदी कर दी. इस बीच टैंकर तेजी से रामदयालु से हाजीपुर रोड में निकल गया. उत्पाद टीम ने उसका पीछा करना शुरू किया तो तुर्की थाना क्षेत्र के सकरी सरैया में चालक व धंधेबाज टैंकर को एनएच पर छोड़कर मौके से फरार हो गया. जब्त शराब व बीयर अरुणाचल प्रदेश में बनी है. उत्पाद इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया है कि तेल टैंकर से शराब लाने वाले लोकल धंधेबाज को चिन्हित किया जा रहा है. उनके खिलाफ अभियोग दर्ज करके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

वांटेड शराब माफिया राहुल समेत 14 धराये

मुजफ्फरपुर.

उत्पाद विभाग की टीम ने वांटेड शराब माफिया राहुल कुमार को नगर थाना क्षेत्र की पांडेय गली से दबोच लिया. उसके खिलाफ उत्पाद थाने में चार व शहर के अलग-अलग थानों में शराब तस्करी को लेकर मामला दर्ज है. उत्पाद टीम जब छापेमारी करने पहुंची तो राहुल कुमार के घर पर शराब की डिलीवरी लेने आये एक और युवक को दबोच लिया. उत्पाद इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिले में 14 शराब धंधेबाज व पियक्कड़ों की गिरफ्तारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version