13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक पार्सल लिखे कंटेनर पर लायी जा रही थी शराब की खेप, सीएनजी भराने के दौरान पकड़ी गयी

कांटी थाना क्षेत्र में हाइवे किनारे पेट्रोल पंप पर सीएनजी भराने के लिए खड़े एक कंटेनर से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की गयी है.

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कांटी थाना क्षेत्र में हाइवे किनारे पेट्रोल पंप पर सीएनजी भराने के लिए खड़े एक कंटेनर से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की गयी है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. कंटेनर से करीब 10 लाख रुपये की विदेशी शराब की बरामदगी हुई है. दिल्ली नंबर के कंटेनर पर हरियाणा से शराब की खेप लोड की गयी थी. वहीं मुजफ्फरपुर में इसकी डिलीवरी की जानी थी. इसी बीच उत्पाद विभाग को इसकी भनक लग गयी. उत्पाद अधीक्षक शिवेंद्र कुमार ने बताया कि शराब तस्करों ने डाक पार्सल लिखे कंटेनर का उपयोग किया था, ताकि शक न हो. साथ ही बिहार की सीमा में प्रवेश के दौरान स्कैनर की रडार में न आ जाए इसको लेकर 50 कार्टन फ्लोर क्लीनर को रखा गया था. इसके बीच में 110 कार्टन विदेशी शराब की खेप रखी गयी थी. जब उत्पाद विभाग की टीम पेट्रोल पंप पर पहुंची तो वहां से चालक फरार हो गया. संदिग्ध स्थिति में खड़े ट्रक की जब तलाशी ली गयी तो उसमें ऊपर से डाक पार्सल की तरक पैक्ड कार्टन दिखा. उसमें फ्लोर क्लीनर था. संदेह होने पर जब उन कार्टन को हटाकर देखा तो उसमें शराब की खेप बरामद की गयी. अधीक्षक ने बताया कि शराब तस्कर की पहचान हो गयी है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बता दें कि लगातार दूसरे प्रदेश से शराब की खेप को जिले में पहुंचाया जा रहा है. स्कैनर को चकमा देकर शातिर आसानी से शराब की खेप को पहुंचा रहे हैं. विभाग की ओर से बताया गया कि शातिरों को इसकी भनक लग गयी है कि स्कैनर एक सीमित रेंज तक ही शराब होने पर अलर्ट करता है. ऐसे में उस रेंज तक दूसरा सामान रखकर उसके बाद शराब को छिपाकर रखा जाता है. मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. वाहन जांच के दौरान शराब सप्लायर पकड़ाया मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक शराब सप्लायर को 11 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि छोटी कल्याणी से साहू रोड की ओर गश्ती के दौरान पुलिस ने देखा कि दो व्यक्ति गाड़ी को देखकर भाग रहे हैं. उनका पीछा किया तो एक युवक मौके से भागने में सफल रहा. जबकि, दूसरे के पास से 11 लीटर शराब की बरामदगी हुई. पकड़े गये युवक की पहचान सीतामढ़ी जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के विजय कुमार के रूप में की गयी है. जबक फरार युवक राजेश चौधरी मिठनपुरा-मालीघाट इलाके का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें