24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवानपुर की सरपंच को फंसाने के लिए घर में रखा शराब का कार्टून, कुत्ता के भौंकने पर भागे धंधेबाज

भगवानपुर की सरपंच को फंसाने के लिए घर में रखा शराब का कार्टून, कुत्ता के भौंकने पर भागे धंधेबाज

-एक धंधेबाज को सरपंच के परिजन व गार्ड ने पकड़ा तो एक घंधेबाज हाथापायी करके भागा-स्कूटी व बाइक से चार लोग शराब के कार्टन लेकर पहुंचे थे सरंपच के घर मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र स्थित भगवानपुर पंचायत की सरपंच स्वाति को फंसाने के लिए गुरुवार की रात करीब दो बजे शराब का कार्टून लेकर चार धंधेबाज पहुंचे. बाइक व स्कूटी से पहुंचे धंधेबाज गाड़ी से शराब उतार ही रहा था कि उनको देखकर सरपंच का कुत्ता भौंकने लगा. सरपंच स्वाति ने अपने मोबाइल में कनेक्ट सीसीटीवी कैमरों को देखा तो उनके होस उड़ गए. बाइक व स्कूटी सवार लोग काॅर्टन उतार रहे थे. इसकी सूचना वह अपने पति अमरेंद्र पराशर को दी. जब वह अपने स्टाफ के साथ दरवाजा खोल कर बाहर निकली तो चारों धंधेबाज भागने लगे. जबकि चौथे को स्टाफ ने खदेड़ कर पकड़ लिया. वह स्थानीय राजकुमार था. लेकिन स्टाफ को भी धक्का देकर हाथापायी करके भाग निकला. भागने के दौरान आरोपी का मोबाइल टूट गया. इसकी सूचना उन्होंने सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने वहां से 40 बाेतल विदेशी शराब जब्त की. इसके अलावे पुलिस ने आरोपी राजकुमार का मोबाइल, अपाची मोटरसाइकिल और एक स्कूटी को भी मौके से जब्त की है. मामले को लेकर सरपंच स्वाति ने सदर थाने में एक नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पूरे मामले को लेकर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि सरपंच को फंसाने की साजिश के तहत उनके घर के कैंपस में शराब का कार्टून रखा जा रहा था. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें