Road Accident: मुजफ्फरपुर में ट्रक से टकरायी 500 लीटर शराब से लदी कार, दो लोगों की मौत
Road Accident: मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में पंसलवा चौक के समीप एक शारब लदी कार ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर शराब का टेट्रा पैक बिखर गया. इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई.
Road Accident: मुजफ्फरपुर में NH 28 पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के समीप विदेशी शराब लदी लक्जरी क्रेटा गाड़ी आगे चल रही ट्रक में पीछे से ठोकर मार दिया. ठोकर मारने के बाद गाड़ी एनएच किनारे लगे विद्युत पोल से टकराते हुए धर्मकांटा के गेट में जा टकराई. इस घटना में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. गाड़ी में रखा शराब का टेट्रा पैक सड़क पर बिखर गया.
इन दोनों की हुई मौत
स्थानीय लोगो के सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को गाड़ी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. मृतकों में गाड़ी चालक महाराष्ट्रा के हसोरी निवासी बालीराम यादव के 35 वर्षीय पुत्र राम यादव एवं एक अन्य की पहचान वैशाली जिले के सराय थाना अंतर्गत जहांगीरपुर बसंत निवासी दिनेश चौधरी के 19 वर्षीय इकलौते पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है.
मोतिहारी जाने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार विदेशी शराब लोड झाड़खंड नंबर की लक्जरी क्रेटा गाड़ी मुजफ्फरपुर से मोतिहारी जाने के दौरान थाना क्षेत्र के रतनपुरा स्थित धर्मकांटा के समीप अनियंत्रित होकर आगे चलती ट्रक में जोड़दार ठोकर मार दिया. जिसके बाद क्रेटा गाड़ी सड़क किनारे विधुत पोल से टकराते हुए धर्मकांटा के मेन गेट से जा टकराई. जिससे क्रेटा गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. उस पर सवार चालक व शराब तस्कर की गाड़ी के केविन में दबकर मौत हो गई. गाड़ी के टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. पुलिस को मोबाइल फोन पर घटना की जानकारी दी. वहीं कुछ लोग सड़क पर बिखरे पड़े शराब उठाकर ले जाने में लगे रहे. सड़क पर जहां-तहां ऑफिसर चॉइस ब्रांड शराब के तेत्रा पैक बिखरे पड़े थे.
पुलिस ने जब्त कर ली शराब और गाड़ी
मौके पर थाना के एसआई धीरेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और शरारती लोगों को खदेड़ा एवं क्षतिग्रस्त गाड़ी के केविन में फंसे दोनों शवों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. मौके से दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. जिसके बाद पुलिस बिखरे शराब व क्षतिग्रस्त गाड़ी को जब्त कर थाने ले गई.
इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur News: शिक्षक हुए ATM फ्रॉड का शिकार, बदमाशों ने खाते से उड़ाए 1.60 लाख रुपये
500 लीटर शराब बरामद
बरामद शराब तकरीबन पांच सौ लीटर बताई गई है. घटना की खबर पर मौके पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक के परिजन एसकेएमसीएच पहुंच कर शव की पहचान की. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को उसके परिजनों को सौंप दिया है. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
इस वीडियो को भी देखें: मुजफ्फरपुर में कैसे क्रैश हुआ वायु सेना का हेलीकॉप्टर