21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा से बैग में प्रीमियम शराब लेकर ट्रेन से मुजफ्फरपुर आया माफिया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर के मनियारी में एक धंधेबाज को ट्रॉली बैग में शराब पहुंचाने हरियाणा से ट्रेन से आए माफिया को काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने आरडीएस कॉलेज मोड़ के पास से धर दबोचा. उसके ट्रॉली बैग के अंदर से 165 पीस प्रीमियम ब्रांड की विदेशी शराब बरामद की गई.

Muzaffarpur News: हरियाणा से ट्रॉली बैग में शराब भरकर मनियारी के धंधेबाज को पहुंचाने आए माफिया को गिरफ्तार किया गया है. काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने उसको आरडीएस कॉलेज मोड़ के समीप दबोच लिया है. पकड़ाये शराब माफिया की पहचान हरियाणा के फतेहाबाद जिला के सदर थाना क्षेत्र के नगला 81 निवासी अजय कुमार के रूप में किया गया है. वह मनियारी के कैलेशरा गांव निवासी शराब धंधेबाज विक्रम कुमार के लिए शराब की खेप ट्रेन से लेकर आया था.

165 पीस शराब बरामद

पुलिस ने ट्रॉली बैग की जांच की तो उसमें 165 पीस 12.900 लीटर प्रीमियम ब्रांड की विदेशी शराब निकला. पकड़ाये धंधेबाज को गिरफ्तार करके थाने लाया गया. दारोगा सुदर्शन सिंह के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करके मंगलवार को धंधेबाज को कोर्ट में प्रस्तुत किया. जहां से उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

खदेड़ कर पुलिस ने दबोचा

थाने में दर्ज प्राथमिकी में दारोगा सुदर्शन सिंह ने बताया है कि सोमवार को वह रात्रि गश्ती में थे. इसी दौरान आरडीएस कॉलेज मोड़ के समीप एक युवक संदिग्ध स्थिति में मरून कलर की ट्रॉली बैग के साथ खड़ा दिखा. संदेह होने पर उसके तरफ पुलिस टीम बढ़ी तो वह बैग लेकर भागने लगा. पुलिस ने उसको खदेड़ कर दबोच लिया. ट्रॉली बैग उठाया तो भारी लगा. उसको खोलकर देखा तो कपड़े अंदर प्रीमियम ब्रांड की 165 पीस विदेशी शराब निकला.

Also Read: मोबाइल पर बात करते-करते खाते से उड़ा दिए 5 लाख, बिजली कनेक्शन के नाम पर किया ट्रैप

पहले भी कर चुका है डिलीवरी

पुलिस को पूछताछ के दौरान हरियाणा के माफिया अजय कुमार ने बताया कि वह पहले भी कई बार शराब की डिलिवरी ट्रॉली बैग में भरकर हरियाणा से लेकर पहुंचा चुका है. सोमवार की रात ट्रेन से उतरने के बाद वह ट्रॉली बैग लेकर आरडीएस कॉलेज मोड़ से आगे बढ़ रहा था. मनियारी के धंधेबाज विक्रम को शराब ले जाने के लिए फोन ही कर रहा था कि तभी पुलिस ने उसको दबोच लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें