चलती ट्रेन में शराब पार्टी, पर शराबी नहीं मिले

चलती ट्रेन में शराब की पार्टी हो रही थी. इसका वीडियो भी सामने आया. पर जब रेलवे ने मामले की जांच करायी ताे एक भी यात्री शराब के नशे में नहीं मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 8:58 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरचलती ट्रेन में शराब की पार्टी हो रही थी. इसका वीडियो भी सामने आया. पर जब रेलवे ने मामले की जांच करायी ताे एक भी यात्री शराब के नशे में नहीं मिला. यह मामला नयी दिल्ली से दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस (02570) का है.

चलती ट्रेन में शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारियों की हलचल तेज हो गयी. गुरुवार को ट्रेन में सफर कर रहे एनके झा ने वीडियो बनाकर रेल मंत्रालय व अधिकारियों को टैग कर शिकायत की. कहा कि एम-4 कोच में सीट नंबर 68, 65 पर कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे हैं.

कोच में शराब कैसे पहुंची

इतनी चेकिंग के बाद भी कोच में शराब कैसे पहुंच गयी? इस हरकत से अन्य यात्रियों को परेशानी हो रही है. सिवान से आगे बढ़ने के बाद हुई शिकायत पर आरपीएफ इस्ट सेंट्रल व आरपीएफ सोनपुर ने आरपीएफ मुजफ्फरपुर व एसआरपी कंट्रोल मुजफ्फरपुर को जांच करने के लिए कहा.दोपहर के 3.10 बजे ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची. यहां जीआरपी की टीम ने कोच की जांच की. पर कांस्टेबल दीपक कुमार को एक भी यात्री नशे में नहीं मिला. यही सूचना सीनियर अधिकारियों को भी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version