33 मामलों में जब्त सात हजार लीटर शराब की नष्ट
33 मामलों में जब्त सात हजार लीटर शराब की नष्ट
मुजफ्फरपुर.
अहियापुर थाना पुलिस ने शनिवार को शराबबंदी कानून के तहत दर्ज 33 मामलों में जब्त करीब सात हजार लीटर अवैध शराब को नष्ट कर दिया. पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस लाइन परिसर में उत्पाद विभाग की निगरानी में की. अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि ये शराब अलग-अलग अभियानों के दौरान बरामद की गई थी. शराब जब्ती के इन मामलों में न्यायालय से आदेश प्राप्त होने के बाद नष्ट करने की प्रक्रिया पूरी की गयी. इसमें देशी और विदेशी दोनों तरह की शराब शामिल थीं, जिन्हें अवैध रूप से राज्य में लाया गया था. शराब को नष्ट करने के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. उत्पाद विभाग और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शराब की बोतलों को तोड़ा गया और उसे जमीन में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है