23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्टल के साथ शराब तस्कर साहेब गिरफ्तार, भेजा जेल

मोतीपुर थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात पहाड़चक गांव में छापेमारी कर एक शराब तस्कर को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया.

युवक का फोटो सोशल साइट पर तेजी से हो रहा था वायरल प्रतिनिधि, मोतीपुर थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात पहाड़चक गांव में छापेमारी कर एक शराब तस्कर को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. तस्कर की पहचान पहाड़चक गांव निवासी साहेब कुमार के रूप में हुई है. वह शराब तस्करी के मामले में मेहसी थाना से पूर्व में जेल जा चुका है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि पिस्टल के साथ एक युवक का फोटो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जब उसकी जांच की गयी तो पता चला कि पिस्टल के साथ दिख रहा युवक मोतीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़चक गांव का रहनेवाला शराब तस्कर साहेब कुमार है. जांच के बाद सोमवार की रात छापेमारी कर साहेब कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर उसी के घर से पिस्टल बरामद हुआ है. साहेब को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें