Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में कर्बला झील प्रोजेक्ट के दौरान अवैध शराब की तस्करी का नया मामला प्रकाश में आया है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े प्रबंधक ने कुछ स्थानीय युवाओं को अवैध शराब का तस्करी करते हुए रंगे हाथ पाया. इस मामले की जानकारी पुलिस को 112 नंबर पर कॉल कर के दी.
शिकायत करने के बाद भी पुलिस ऐक्शन में नहीं आयी
पुलिस को कॉल करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस मामला की शिकायत करने के बाद स्थानीय लोगों ने प्रोजेक्ट को लेकर चल रहे कार्य के लिए रखे हुए सामग्री को भी चुराया और बल का भी प्रयोग किया. प्रबंधक का कहना है कि इस घटना की शिकायत करने के बाद वो असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
प्रोजेक्ट प्रबंधक ने क्या कहा
इस मामले के बाद प्रोजेक्ट प्रबंधक का कहना है कि इलाके में रोजाना अवैध शराब का धंधा चलता है और विरोध करने पर तस्कर दबाव डालने की कोशिश करते हैं. इस मामले की जानकारी पुलिस को देने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है, जिससे प्रबंधक और उनकी टीम असुरक्षित महसूस कर रही है.
ये भी पढ़े: चोरी के झूठे आरोप में बेरहमी से पिटाई, बकाया मांगने गए युवक की मौत
नगर थाना प्रभारी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी
इस पूरे मामले के बाद नगर थाना प्रभारी शरत कुमार ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जल्द ही जांच शुरू की जाएगी और शराबबंदी का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा. पुलिस ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.