शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस को कुचलने का प्रयास, जख्मी चालक इमरजेंसी वार्ड में भर्ती

मुजफ्फरपुर : शराब तस्करों ने स्कॉर्पियो से पुलिस को कुचलने का प्रयास किया. पुलिस के पीछा करने पर भागने के क्रम में शराब लदी स्कॉर्पियो ने सोमवार की अहले सुबह पक्कीसराय गोलंबर में ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं गाड़ी से शराब की कई कार्टन बाहर सड़क पर गिर गयी. चालक जख्मी हालत में गाड़ी के अंदर फंस गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2020 11:14 AM

मुजफ्फरपुर : शराब तस्करों ने स्कॉर्पियो से पुलिस को कुचलने का प्रयास किया. पुलिस के पीछा करने पर भागने के क्रम में शराब लदी स्कॉर्पियो ने सोमवार की अहले सुबह पक्कीसराय गोलंबर में ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं गाड़ी से शराब की कई कार्टन बाहर सड़क पर गिर गयी. चालक जख्मी हालत में गाड़ी के अंदर फंस गया.

स्कॉर्पियो से शराब के कार्टन जब्त

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने गाड़ी में फंसे चालक को निकालकर ऑटो में लाद इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. लेकिन स्थिति नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसको बेतहर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी चालक की पहचान गोलाबांध रोड के दीपक कुमार रजक के रूप में की गयी है. पुलिस स्कॉर्पियो से शराब के कार्टन को निकाल ऑटो में लादकर थाने ले आयी. जब्त शराब की गिनती करने पर 475 .17 लीटर हुआ.

पुलिस ने हाथ दिया, तो सिपाही को कुचलने का प्रयास किया गया

बताया जाता है कि अहले सुबह बनारस बैंक चौक के पास अश्व मोबाइल की टीम खड़ी थी. इसी दौरान गोलाबांध रोड की तरफ से दो गाड़ी काफी तेजी से निकली. पुलिस ने हाथ दिया, तो सिपाही को कुचलने का प्रयास किया गया. पुलिस ने गाड़ी का पीछा शुरू किया तो एक गाड़ी का चालक ने तेजी से भागने के चक्कर में पक्कीसराय गोलंबर में ठोकर मार दी. दूसरा गाड़ी चतुर्भुज स्थान चौक की तरफ भाग निकली.

Next Article

Exit mobile version