बिहार में शराब कारोबारियों ने 10वीं के छात्र को मारी गोली, पुलिस को दी थी सूचना तो बना निशाना
Bihar News: मुजफ्फरपुर में शराब माफियाओं की दबंगई का एक खौफनाक मामला सामने आया है. 10वीं के छात्र को कारोबारियों ने गोली मार दी है. आरोप है कि छात्र ने शराब तस्करी की सूचना पुलिस को दे दी थी. जिसके बाद कारोबारियों ने छात्र को निशाना बनाया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/bihar-crime-news-2-1024x683.png)
Bihar News: मुजफ्फरपुर में शराब माफियाओं की दबंगई का एक खौफनाक मामला सामने आया है. कांटी थाना क्षेत्र के रेपुरा हाई स्कूल के पास 10वीं के छात्र आशुतोष कुमार को शराब कारोबारियों ने गोली मार दी. गोली उसके दाहिने पैर में लगी, जिससे उसकी हड्डी टूट गई. फिलहाल उसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पुलिस को दी थी सूचना, बन गया टारगेट
घायल छात्र आशुतोष ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले गांव में चल रहे शराब के अवैध कारोबार की जानकारी पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर शराब जब्त किया था. इसी से नाराज होकर शराब माफियाओं ने बुधवार रात उसे निशाना बनाया.
रात करीब 11 बजे जब आशुतोष अपने दोस्त के परिजन से अस्पताल में मिलने जा रहा था, तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उसे घेर लिया और फायरिंग कर दी. गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया.
Also Read: तेजप्रताप-ऐश्वर्या विवाद: ऐश्वर्या को चाहिए राबड़ी आवास जैसा घर, कार और ₹1.5 लाख महीना खर्च
DSP बोले- जल्द होंगे आरोपी गिरफ्तार
घटनास्थल से पुलिस को चार खोखे मिले हैं, जिससे यह साफ होता है कि हमलावर उसे मारने की पूरी तैयारी में थे. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घायल ने कुछ संदिग्धों के नाम बताए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.